logo-image
लोकसभा चुनाव

यूपीः अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रुमाना सिद्दीकी के बेटे पर हमला, मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायल तीनो युवको को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

Updated on: 22 Sep 2018, 09:33 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रुमाना सिद्दीकी के बेटे को दबंगों ने लाठी डंडो से जमकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि पीटने वाले सभी लोग नशे में थे। सभी युवक मिलकर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहें थें। इस दौरान रुमान सिद्दीकी के बेटे ने उन युवकों को टोका जिसके बाद वे सब उनके पीछे पड़ गए। बताया जा रहा है कि 25 से 30 नशे में धुत दबंगों ने रुमाना सिद्दीकी के बेटे और दो अन्य लोगों को बेरहमी से पीट दिया।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायल तीनो युवको को मेडिकल के लिए भेजा गया है। घटना के बाद रुमाना सिद्दीकी अपने परिवार और समर्थकों के साथ गाजीपुर थाने पहुंची और दबंगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

इसे भी पढ़ेंः पुणे में दो नाबालिगों से बलात्कार, एक की इलाज के दौरान हुई मौत

घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के लेखराज डॉलर का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।