logo-image
Live

KKR Vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलाकाता नाइट राइडर्स को 14 रनो से हराया

आईपीएल का 49 वां मुकाबला आज कोलाकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच उनके होम ग्राउंड मोहाली में खेला जाएगा।

Updated on: 09 May 2017, 11:31 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मंगलवार को पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 49वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस सीजन में अब तक खेले गए 12 मैचों में आठ में जीत हासिल कर गंभीर की टीम आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं 11 में से पांच मैचों में सफलता के साथ पंजाब पांचवें स्थान पर है।

IPL 2017 Live Score KKR VS KXIP

LIVE UPDATES

#किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलाकाता नाइट राइडर्स को 14 रनो से हराया

# किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 12 गेंद पर 29 रनों की जरुरत

# किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद पर 44 रनों की जरुरत

# 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 119 रन गिरा 3 विकेट

# 12 ओवर के बाद 86 रनों पर 3 विकेट

# क्रिस लिन का अर्धशतक, किंग्स इलेवन पंजाब के तीन विकेट गिरे, 168 का है लक्ष्य

#किंग्स इलेवन पंजाब के दो विकेट गिरे, 168 का है लक्ष्य

# 3 ओवर के बाद 31 रन बिना किसी नुकसान के

# 1 ओवर के बाद 14 रन

#क्रिस लिन-सुनिल नरेन क्रीज पर, 168 रनों का लक्ष्य

#किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता को दिया 167 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 158, गिरा 6 विकेट

# 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 148 रन 4 विकेट के नुकसान पर

#ग्लेन मैक्सवेल आउट, किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा

#शॉन मार्श आउट, किंग्स इलेवन पंजाब के 100 रन पूरे

# 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 96 रन गिरा 3 विकेट

# 12 ओवर के बाद  पंजाब का स्कोर 86 पर 3 विकेट

# 10 ओवर में पंजाब का स्कोर 63 रन, गिरा 3 विकेट

# शॉन मार्श आउट, किंग्स इलेवन पंजाब के तीन विकेट गिरे

# 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 56 रन, गिरे 2 विकेट

#7 ओवर के बाद 45 रन, गिरे 2 विकेट

#गुप्टिल आउट, किंग्स इलेवन पंजाब के दो विकेट गिरे

#5 ओवर के बाद 39 रन, गिरा 1 विकेट

# पंजाब का पहला विकेट गिरा, मनन वोहरा 25 रन पर आउट

# 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 16 रन बिना किसी नुकसान के

#पंजाब की पारी शुरु

#कोलाकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, किंग्स इलेवन पंजाब की पहले बल्लेबाज़ी

दोनों टीमों का सामना इस सीजन में दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 13 अप्रैल को खेले गए 11वें मैच में कोलकाता ने ग्लेन मैक्सवेल की टीम को आठ विकेट से हराया था। पंजाब को अगर आईपीएल के प्लेऑफ में प्रवेश करना है, तो उसे इस मैच के साथ-साथ अपने अगले तीन मैचों में भी जीत हासिल करनी होगी और इसके अलावा अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं कोलकाता प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है।

इस मैच के लिए पंजाब में चार बदलाव हुए हैं। अंतिम एकादश में गुरकीरत सिंह, हाशिम अमला, टी. नटराजन और वरुण एरॉन के स्थान पर स्वप्निल सिंह, राहुल तेवतिया, मनन वोहरा और मैट हेनरी को शामिल किया गया है। कोलकाता में इस मैच के लिए दो बदलाव हुए हैं। शेल्डन जैक्सन के स्थान पर रॉबिन उथप्पा को और पीयूष चावला के स्थान पर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

टीमें : 

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, कुलदीप यादव, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसूफ पठान, कोलिन डी ग्रांडहोमे, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, अंकित राजपूत और उमेश यादव।

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शॉन मार्श, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, स्वप्निल सिंह, राहुल तेवतिया, मनन वोहरा और मैट हेनरी।