logo-image

Ind Vs Aus: बेंगलुरू टेस्ट से पहले स्मिथ को लगा डर, टीम इंडिया के खिलाफ पहली पारी में अपने खिलाड़ियों को बड़े स्कोर की सलाह दी

ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बनाए रखने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। स्मिथ ने कहा कि आस्ट्रेलिया सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी।

Updated on: 04 Mar 2017, 12:08 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले शुक्रवार को अपनी टीम को पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने की सलाह दी है। स्मिथ ने इसके लिए वजह बताते हुए कहा कि बेंगलुरू का विकेट पुणे जैसा नहीं होगा।

स्मिथ ने साथ ही यह भी स्वीकार किया कि मेजबान टीम पुणे में मिली हार के बाद मजबूती से वापसी करेगी। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने कहा, 'विकेट को देखकर लगता है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के जैसी होगी। पहली पारी में बनाए गए रन बड़ी भूमिका निभाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'पहली पारी में ज्यादा रन बने थे और फिर विकेट टूटी थी और स्पिनरों ने अपनी भूमिका निभाई थी।' स्मिथ ने कहा, 'हम जानते हैं कि भारत मजबूती से वापसी करेगा। इसमें कोई शक नहीं है। अपने घर में वह शानदार खेलते हैं, लेकिन पिछले मैच से हमने काफी कुछ सकारात्मक चीजें सीखी हैं।'

ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बनाए रखने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। स्मिथ ने कहा कि आस्ट्रेलिया सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: बेंगलुरू टेस्ट से पहले स्मिथ ने शुरू किया माइंड गेम, कोहली बोले चिंता नहीं

उन्होंने कहा, 'वहां काफी मुश्किल हालात थे, लेकिन खिलाड़ियों ने परिस्थितियों के साथ अच्छा तालमेल बिठाया था। हम एक बार फिर इसी तरह शुरुआत करेंगे। हमारी कोशिश पहली गेंद से ही अच्छा करने की होगी। हम जानते हैं कि यह अलग विकेट है।'

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है। भारत में कई बार चीजें तेजी से घटित होती हैं, खासकर मैच के अंत में। इसलिए हम इससे सिर्फ एक-दो सत्र ही दूर हैं।'

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: बेंगलुरू में होगी कप्तान विराट कोहली की सबसे बड़ी परीक्षा, साख बचाने का होगा दबाव

स्मिथ ने कहा है कि दूसरे मैच में अंतिम एकदाश में कोई बदलाव नहीं होगा और पुणे में खेली गई टीम के साथ ही वह इस मैच में उतरेंगे।

स्मिथ ने कहा, 'पिछले मैच में हमने जिस तरह की क्रिकेट खेली उसे देखते हुए हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। हमारी टीम में दो तेज गेंदबाज, एक हरफनमौला खिलाड़ी, जो तेज गेंदबाजी भी कर सकता है और दो स्पिन गेंदबाज हैं। यह अच्छा टीम संयोजन है।'

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट के पहले विराट ने दिलाया भरोसा, पुणे टेस्ट जैसी गलती नहीं दोहराएगा भारत