logo-image

IND vs AUS: सचिन तेंदुलकर ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ, कहा- आज भी हैं अच्छे फिनिशर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ऐप '100MB' में कहा, 'सिडनी में मिली जीत में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का योगदान काफी अच्छा था.

Updated on: 17 Jan 2019, 11:47 AM

नई दिल्ली:

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे वनडे में 'मैच फिनिश' करने की काबिलियत की प्रशंसा की और कहा कि अब से वह अंत तक पारी को आगे बढ़ाएंगे. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की नाबाद 55 रन की पारी को उनकी सोच प्रक्रिया का नतीजा बताया.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ऐप '100MB' में कहा, 'सिडनी में मिली जीत में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का योगदान काफी अच्छा था. पहले मैच में मुझे लगा कि वह थोड़ा लय में नहीं थे, वह गेंद को वहां नहीं हिट कर पा रहा थे, जहां वह चाहते थे और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. वह दूसरे मैच में कुछ अलग सोचकर उतरा था और पहली ही गेंद से वह अलग खिलाड़ी दिखे.'

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पारी को बढ़ाने और मैच फिनिश करने दोनों में माहिर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे.

और पढ़ें: IND vs AUS: एम एम धोनी के आलोचकों को सुनील गावस्कर का कड़ा जवाब, कही यह बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ खाली गेंद छोड़ना पसंद करते हैं, वह विकेट को समझते हैं, देखते हैं कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह मैच को अंत तक ले जाना पसंद करते हैं. उन्होंने ऐसा ही किया. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक छोर से खेल को नियंत्रित करेंगे.' 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) कार्तिक की भी 'फिनिशर' के तौर पर तारीफ की जिन्होंने अंतिम ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के अनुभव का पूरा साथ निभाया.

और पढ़ें: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खोला अपनी खुशी का राज, शेयर की तस्वीर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने भी अच्छा खेल दिखाया. वह आए और अंत तक मैच खत्म होने तक रहे. दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) का भी यह शानदार योगदान रहा. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अंत तक रहे और उनका अनुभव काम आया.'