logo-image

Stock Market Opening: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 72000 के पास, निफ्टी 21,825 पर हुआ ओपन

Stock Market Opening: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ ओपन हुआ. बीएससी और एनएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड आधी से ज्यादा कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया.

Updated on: 06 Feb 2024, 10:35 AM

नई दिल्ली:

Stock Market Opening: आज शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी हुई. ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बाजार बढ़त के साथ ओपन हुआ. स्टॉक मार्केट के टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ ओपन हुए. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 1.25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं आईटी कंपनियों के शेयरों में प्रमुख टीसीएस के स्टॉक एक फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के टॉप गेनर्स में भी आईटी के शेयर्स बढ़त बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Goa Visit: पीएम मोदी ONGC सी सरवाइवल सेंटर का करेंगे उद्घाटन, कई परियोजनाओं का देंगे तोहफा

कैसा रहा शुरुआती शेयर बाजार

मंगलवार सुबह सवा नौ बजे घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 239.40 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त सके साथ 71,970 के लेवर पर ओपन हुआ. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 53.50 अंकों यानी 0.25 फीसदी चढ़कर 21,825 के लेवल पर खुला. वहीं पिछले तीन दिनों से गिरावट झेल रहे पेटीएम के शेयरों का सर्किट खुल गया और ये निचले स्तर से रिकवरी कर रहा है. सुबह 9.18 बजे पेटीएम का शेयर 4.03 फीसदी की गिरावट के साथ 420.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि इसका लोअर सर्किट में रहने का सिलसिला आज टूट गया. वहीं 9.57 बजे पेटीएम के शेयर में 5.53 फीसदी की बढ़त देखी गई और ये चढ़कर 462.75 के लेवल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: E-Shram की पात्रता को लेकर संशय खत्म, अब ये लोग भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

सेंसेक्स और निफ्टी में भी उछाल

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्ट और निफ्टी में भी उछाल दर्ज किय गया. सेंसेक्ट के 30 में से 16 शेयर उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि 14 शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल 2.77 फीसदी और टीसीएस 2.76 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि एचसीएल टेक के शेयर में 2.74 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं विप्रो के शेयर 2.24 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं मारुति के शेयरों में 1.35 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.23 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयर उछाल के साथछ कोराबार करते दिख रहे हैं. वहीं 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.