logo-image

Sensex Open Today 12 Aug 2020: मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार लुढ़का, निफ्टी 11,300 के नीचे

Sensex Open Today 12 Aug 2020: बुधवार (12 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.88 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,321.13 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 12 Aug 2020, 09:33 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 12 Aug 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बुधवार (12 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.88 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,321.13 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,289 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: MSME सेक्टर को कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया, जानिए उबरने में कितना लगेगा समय

मंगलवार को 224.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार (11 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 224.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,407.01 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 52.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,322.50 के स्तर पर बंद हुआ.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
बुधवार (12 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में मुथूट फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, सेल, हिंडाल्को, सेंचुरी, डिवीस लैब्स, ल्युपिन, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, ग्लेनमार्क, बंधन बैंक, एनआईआईटी टेक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, डॉ रेड्डीज लैब्स, जिंदल स्टील, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वेदांता, सन फार्मा, लार्सन, यूपीएल, क्यूमिंस, एसीसी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, अडानी इंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, पावर फाइनेंस और एसबीआई लाइफ में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, अब क्या करें निवेशक, जानिए यहां 

वहीं दूसरी ओर पीएनबी, अडानी पोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एसबीआई, भेल, भारत इलेक्ट्रिक, पीवीआर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, मारूति सुजूकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, सन टीवी नेटवर्क, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, एमआरएफ, पेज इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, टोरेंट पावर और टीसीएस में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश के लिए योजना पर काम जारी: सऊदी अरामको

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)