logo-image

SP हिंदुजा का निधन, लंदन में 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने लंदन में अंतिम सांसें लीं. वे हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन हैं.

Updated on: 17 May 2023, 08:15 PM

नई दिल्ली:

हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने लंदन में अंतिम सांसें लीं. वे हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन हैं. हिंदुजा परिवार के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी सूचना दी. प्रवक्ता के अनुसार, एसपी हिंदुजा कुछ समय से अस्वस्थ थे. प्रवक्ता ने संदेश दिया कि परिवार के सभी सदस्य निधन की खबर से बेहद दुखी हैं. वे परिवार के मेंटर माने जाते थे. उन्होंने अपने मेजबान देश यूके और भारत के बीच बेहतर रिश्ते बनाने मे अपने भाइयों के साथ अहम भूमिका निभाई. 

हिंदुजा ग्रुप में कई नामी कंपनियां 

हिंदुजा ग्रुप देश में ट्रक बनाने के कारोबार के साथ बैंकिंग, केमिकल्स, पावर, मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित है. ग्रुप में कई नामी कंपनियां शामिल हैं. इसमें ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड और इंडसइंड जैसे बड़े ब्रांड मौजूद हैं. हिंदुजा ग्रुप में चार भाई हैं. इस ग्रुप के पास 14 अरब डॉलर की संपत्ति मौजूद है. 

1914 में हुईं हिंदुजा ग्रुप की स्‍थापना

हिंदुजा ग्रुप की स्‍थापना वर्ष 1914 हुई. इसे श्रीचंद परमानंद ने स्थापित किया. इसका कारोबार 38 देशों में फैलाया. कंपनी में करीब डेढ लाख कर्मचारी काम करते हैं. इनके चार बेटे हैं.