नई दिल्ली:
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 255.89 अंक यानी 0.70 प्रतिशत ऊपर 36,872.70 अंक पर चल रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,015.75 अंक पर चल रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 34.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,616.81 अंक पर और निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,934.35 अंक पर बंद हुआ था.
प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 420.65 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 194.31 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
और पढ़ें- अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा फायदा: UN स्टडी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत की तेजी में चल रहा था. चीन तथा दक्षिण कोरिया में चंद्र नव वर्ष को लेकर बाजार बंद रहे.
RELATED TAG: Share Market, Market, Sensex, Nifty, Nse, Bse, Share Market Tips, Stock Market Tips, Stock Tips, Share Market Live Updates, Stock Market Live Updates, Stock Market Updates, Share Market Updates, Bse, Nse, Bse, Sensex, Nifty 50,