logo-image

Sensex Open Today: सेंसेक्स 100 प्वाइंट से ज्यादा गिरकर खुला, निफ्टी भी नरम

Sensex Open Today 23rd Dec 2019: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 133.28 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 41,548.26 के स्तर पर खुला.

Updated on: 23 Dec 2019, 09:31 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 23rd Dec 2019: सोमवार (23 दिसंबर 2019) को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 133.28 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 41,548.26 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.35 प्वाइंट की नरमी के साथ 12,235.45 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: 2019 में हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में हुए बदलावों से आम आदमी को मिला बड़ा फायदा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मामूली नरमी
शुरुआती कारोबार में (9:25 AM) सेंसेक्स में मामूली नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 25 प्वाइंट की नरमी के साथ 41,660 के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं निफ्टी में 12,250 के ऊपर कारोबार हो रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में हरे निशान में कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 23 Dec: डॉलर के मुकाबले मामूली नरमी के साथ खुला रुपया, जानें आज की रणनीति

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (23 दिसंबर) को शुरुआती कारोबार में वेदांता, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, BPCL, UPL, विप्रो, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, HUL, ITC, विप्रो, आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ONGC, टाटा मोटर्स, IOC, सिप्ला, NTPC, अदानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एशियन पेंट्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, रिलायंस, भारती इंफ्राटेल, गेल, भारतीय एयरटेल, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HDFC बैंक, SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: इंट्राडे में सोना-चांदी में क्या बनाएं रणनीति, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)