logo-image

Market Live: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी ने नया कीर्तिमान बनाया

Market Live: मंगलवार को सेंसेक्स (Sensex) 96.78 प्वाइंट की तेजी के साथ 39449.45 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) 35.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 11863.65 के स्तर पर खुला.

Updated on: 21 May 2019, 09:47 AM

highlights

  • सेंसेक्स 96.78 प्वाइंट की तेजी के साथ 39449.45 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 35.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 11863.65 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स ने 39571.73, निफ्टी ने 11883.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

मुंबई:

Share Market: चुनाव 2019 के नतीजों से पहले शेयर बाजार नए कीर्तिमान बना रहा है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 96.78 प्वाइंट की तेजी के साथ 39449.45 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 35.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 11863.65 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी ने 20 सत्रो में रिकॉर्ड स्तर छुआ है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 21 May: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बगैर किसी बदलाव के खुला, सोमवार को आया था उछाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने नई ऊंचाई को छू लिया. सेंसेक्स ने 39571.73 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. वहीं निफ्टी ने 11883.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. शुरुआती तेजी के बाद बैंक निफ्टी के इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Term Insurance: सिर्फ 2 सिगरेट की कीमत पर मिल जाएगा बीमा, बस इन बातों का रखें ध्यान

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी, भारती इंफ्राटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, HUL, ब्रिटानिया, UPL, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, गेल, ITC, टाइटन कंपनी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आपके शहर में क्या है भाव

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में टाटा मोटर्स, BPCL, यस बैंक, ग्रासिम, हिंडाल्को, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, IOC, ONGC, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, NTPC और SBI में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.