logo-image
लोकसभा चुनाव

Petrol Diesel Prices: देश के इन शहरों में सस्ता हुए पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट

Petrol Diesel Prices:  वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. जिसके चलते आज यानी गुरुवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में टूट देखने को मिली

Updated on: 16 Mar 2023, 07:36 AM

highlights

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है
  • आज यानी गुरुवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में टूट देखने को मिली
  • कच्चे तेल के भाव में गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों पर पड़ा

New Delhi:

Petrol Diesel Prices:  वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. जिसके चलते आज यानी गुरुवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में टूट देखने को मिली. लगभग 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के साथ ब्रेंड क्रूट 74.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही डब्ल्यूटीआई भी 3 डॉलर की टूट के साथ 68.50 प्रति डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल के भाव में इस गिरावट का साफ असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों में देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेटों वाली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में तेल के दाम बदले हुए नजर आ रहे हैं.

Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, झमाझम बारिश से गिरेगा तापमान

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए रेट लिस्ट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल और डीजल के दामों 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 96.59 रुपए लीटर और 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. गाजियाबाद में भी पेट्रोल के भाव 14 पैसे तक गिरे हैं, जिसके बाद यह 96.44 रुपए लीटर पर बिक रहा है. जबकि डीजल 13 पैसे सस्ता होगा 89.62 रुपए लीटर पर आ गया है. बिहार में तेल के दाम जरूर चढ़े हैं. यहां राजधानी पटना में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपए लीटर और डीजल 26 रुपए के इजाफे के साथ 94.51 रुपए लीटर पर बिक रहा है. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली  96.65 रुपये  89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये 
3 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 नोएडा 96.59 रुपये  89.76 रुपये
6 गाजियाबाद 96.44 रुपये 89.62 रुपये 
7 पटना 107.74 रुपये 94.51 रुपये