logo-image
लोकसभा चुनाव

लगातार 17 दिनों से हो रही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, कांग्रेस ने कही यह बात

अब इस बात पर कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर हमला बोला है.

Updated on: 23 Jun 2020, 10:43 AM

नई दिल्ली:

देश में पट्रोल डीजल दाम 80 रुपए के आंकड़े तक पहुंच गए हैं. पिछले 17 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. अब इस बात पर कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर हमला बोला है. रणदीप सुरेजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि 17- दिन 17 बार पेट्रोल-डीजल में बढ़ौतरी. उन्होंने कहा कि 73 साल में पेट्रोल-डीजल कीमते सबसे ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल की बराबर हो गई हैं. यही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में लिखा कि एक तरफ कोरोना की मार, दूसरी तरफ मारे भाजपा सरकार.

यह भी पढ़ें- शिवसेना पार्टी का मुख्यालय किया गया सील, नियमित आनेवाले पदाधिकारी भी पाए गए कोरोना पॉज़िटिव

बता दें मंगलवार यानी 23 जून को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 20 पैसों और डीजल के दामों में 55 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गई है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल वितरण कंपनी Indian Oil Corporation के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में इस बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल आज 79.40 रुपए प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है. ऐसा पहली बार है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग बराबर चल रही हैं.