logo-image

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दें. सरकारी तेल कंपनियां रोजाना तेल की नई कीमतें जारी करती हैं जो सुबह छह बजे से लागू हो जाती हैं.

Updated on: 30 Jul 2023, 09:05 AM

highlights

  • सरकारी तेल कंपनियों ने जारी की नई कीमतें
  • रविवार को नहीं हुआ तेल के दाम में कोई बदलाव
  • दिल्ली-मुंबई में पिछले एक साल से स्थिर हैं रेट

New Delhi:

Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को तेल के नए रेट जारी कर दिए. रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. जिसके चलते तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. देश के चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) में करीब एक साल से तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. हालांकि देश के बाकी शहरों में तेल की कीमतों में आए दिन थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिलता है. लेकिन रविवार (30 जुलाई) को तेल की कीमतें इन शहरों में भी नहीं बदली गई हैं.

ये भी पढ़ें: बिना मैच खेले ही छाए विराट कोहली, जीत लिया सबका दिल, आप भी देखें VIDEO

जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये बनी हुई है और वहीं डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल का भाव यहां 94.27 रुपये प्रति लीटर बन हुआ है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये तो वहीं डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल का भाव 94.33 रुपये चल रहा है.

देश के अन्य शहरों में ये हैं तेल के दाम

देश के अन्य शहरों में भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल का भाव 108.78 रुपये और डीजल 93.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 107.24 रुपये देने होंगे जबकि डीजल के लिए ये कीमत 94.04 रुपये है. उधर हैदराबाद में पेट्रोल का भाव 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, ये है IMD का अपडेट

जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं नोएडा में पेट्रोल का भाव 96.58 रुपये तो डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 96.85 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि डीजल का भाव यहां 89.73 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. वहीं चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल केा रेट 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

ऐसे करें अपने शहर में तेल के दाम

अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से एक मैसेज करें. मैसेज में सबसे पहले RSP टाइप करें और स्पेश देने के बाद डीलर कोड डालें. डीजल कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिल जाएगा. इसके बाद इस मैसेज को 92249 92249 पर  भेज दें. कुछ ही सेकंड में आपको पेट्रोल-डीजल की की कीमतों का मैसेज मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: Russia: रूस की राजधानी मॉस्को पर यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला, रशियन आर्मी ने की जवाबी कार्रवाई, एयर ट्रैफिक सस्पेंड