logo-image
लोकसभा चुनाव

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Prices Today: दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज भी पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के

Updated on: 14 Aug 2023, 08:22 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
  • ब्रेंट क्रूड के दाम 0.38 डॉलर प्रति बैरल हुए कम
  • देश में कहीं बढ़े तो कहीं घटे तेल का दाम

New Delhi:

Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. वहीं देश की तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए. कच्चे तेल की बात करें तो सोमवार को डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड के दाम में 0.20% यानी 0.35 डॉलर प्रति बैरल की कटौती दर्ज की गई. इसके बाद इसके दाम गिरकर 82.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई. वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम में आज (14 अगस्त) 0.44 फीसदी यानी 0.38 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट हुई है. इसके बाद ब्रेंट क्रूड का भाव 86.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों में मुताबिक, आज भी कई शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं तो कहीं कम भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के इन राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

इन शहरों में बदले तेल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज भी पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 15-15 पैसे कम हुए हैं. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.47 और डीजल का भाव 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल के दाम में 80 तो डीजल के दाम में 78 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. अब प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये लीटर तो डीजल 90.64 रुपये लीटर मिल रहा है.

वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 39 और 38 पैसे प्रति लीटर कम होकर 97.17 और 90.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 6 पैसे तो डीजल 5 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां एक लीटर पेट्रोल 107.30 रुपये में तो वहीं डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 19 तो डीजल 18 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.62 रुपये तो डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: लाल किले की सुरक्षा हुई मजबूत, फेस केमरे, एंटी ड्रोन सिस्टम सहित ये उपकरण लगाए जाएंगे

देश के प्रमुख चार महानगरों में ये है तेल के दाम

राजधानी दिल्ली में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर चल रहा है. वहीं डीजल का भाव यहां 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में भी तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. यहां पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 11 पैसे कम होकर 102.63 तो डीजल 94.24  रुपये प्रति लीटर हो गया है.