logo-image
लोकसभा चुनाव

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर नहीं बनाऊंगा फिल्म, मेरे लिए देश पहले है: करन जौहर

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर खड़े हुए विवाद पर करन जौहर ने सफाई दी है।

Updated on: 18 Oct 2016, 08:43 PM

मुंबई:

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद पर करन जौहर ने सफाई दी है। जौहर ने एक भावुक वीडियो जारी करते हुए कहा है, 'मेरे लिए देश पहले आता है।' करन जौहर ने इस वीडियो में लोगों द्वारा उन पर राष्ट्रविरोधी होने का आरोप लगाए जाने पर गहरा दुख जाहिर किया है।

उन्होंने कहा, 'मैं आतंकवाद की कड़े शब्‍दों में निंदा करता हूं। मैं सेना का सम्‍मान करता हूं। मेरे लिए देश पहले हैं।'

करन ने कहा, 'दर्द की गहरी भावना की वजह से मैं चुप रहा।'

देश के करीब 450 सिनेमाघर मालिकों ने कहा है कि सीमा पर हो रहे आतंकी हमलों से पैदा हुए हालात और उससे जनता की नाराज़गी को देखते हुए वे उन फिल्मों का प्रदर्शन नहीं करेंगे, जिनमें पाकिस्‍तानी कलाकार हैं। 

करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में पाकिस्‍तानी एक्‍टर फवाद खान भी हैं।