logo-image

देखें वीडियो बिहार के पटना में दुर्गा पूजा ब्रीफिंग के दौरान सोते रहे अधिकारी

इस बैठक के दौरान रावण वध कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे.

Updated on: 15 Oct 2018, 11:07 PM

नई दिल्ली:

पटना में दशहरा और रावण वध के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बापू सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान पुलिस के कई अधिकारी सोते देखे गए. दरअसल इस ब्रीफिंग के दौरान विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे तभी कई अधिकारी सोते पाए गए. दश्मी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रीफिंग के दौरान अधिकारी खर्राटे और मोबाइल पर सोशल साइट देखते नजर आए.

दुर्गा पूजा और रावण वध को सफल बनाने के लिए और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पटना के बापू सभागार में आयुक्त और जिलाधिकारी कुमार रवि और डीआइजी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज संयुक्त ब्रीफिंग कर रहे थे.

इस बैठक के दौरान रावण वध कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे.

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बैठक में बाढ़, पालीगंज, मसौढ़ी, गांधी मैदान सहित कई अन्य जगहों पर रावण वध कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा होने के अनुमान हैं. ब्रीफिंग के दौरान 16 से 19 अक्टूबर तक शहर में बड़े और व्यवसायिक वाहनों पर रोक लगा दी गई है.