logo-image

Hyundai Creta 2024 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत 1099900 रुपये से शुरू

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय ऑटो बाजार में आज अपनी नई हुंडई क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. Hyundai Creta 2024 facelift की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 10,99,900 रुपये तय की गई है.

Updated on: 16 Jan 2024, 04:28 PM

नई दिल्ली :

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय ऑटो बाजार में आज अपनी नई हुंडई क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. Hyundai Creta 2024 facelift की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 10,99,900 रुपये तय की गई है. हालांकि ये शुरुआती कीमत है और आने वाले समय में इसमें इजाफा किया जाएगा. वहीं बात अगर इस मिड साइज एसयूवी के टॉप-स्पेक वेरिएंट की करें, तो ज्यादा फीचर्स से लैस इस कार की कीमत करीब 19,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. चलिए इस कार की खूबियां को जानें...

ग्राहकों को मिलते हैं तीन इंजन ऑप्शन... 

  • 1.5-लीटर MPi पेट्रोल (115PS और 144Nm)
  • 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल (160PS और 253Nm)
  • 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल (116PS और 250Nm)

गौरतलब है कि, कंपनी आपको 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड MT या IVT ऑटोमैटिक के साथ, 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ, और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन को 6 स्पीड एमटी या 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ने की सुविधा भी देती है. 

ये हैं जबरदस्त फीचर्स...

  • नया फ्रंट प्रोफाइल
  • ब्लैक क्रोम पैरामीट्रिक रेडिएटर ग्रिल
  • क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप
  • सिग्नेचर होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप और डीआरएल
  • नए सिग्नेचर कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप,
  • नया टेलगेट और एयरोडायनामिक स्पॉइलर के साथ नए बंपर

इंटीरियर भी काफी शानदार...

बता दें कि, Hyundai Creta 2024 के केबिन को काफी हद तक नया डिजाइन दिया गया है. इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच मल्टी-डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर, बिल्कुल नया डैशबोर्ड के साथ डैशबोर्ड में नए एयर-कॉन वेंट. सहित अन्य तमाम खास फीचर्स दिए गए हैं.

गौरतलब है कि, न्यू हुंडई क्रेटा अपने अपडेटेड अवतार के साथ, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, एमजी एस्टोर और आगामी टाटा कर्व जैसी दमदार कारों को जबरदस्त टक्कर देगा...