logo-image

Newly Launched Bike: सिर्फ 5000 में घर ले आएं ये 1.5 लाख रुपये कीमत की शानदार बाइक्स

Newly Launched Bike: बाइक के शौकीन लोग हमेशा ऐसी बाइक लेना पसंद करते हैं जिन्हें कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया हो. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी ही शानदार बाइक्स जिन्हें जून और जुलाई के महीने में लॉन्च किया गया है.

Updated on: 16 Aug 2023, 11:41 AM

New Delhi:

Newly Launched Bike: अगर आप बाइक्स के शौकीन हैं और ऐसी बाइक लेने की सोच रहे हैं जो हाल ही में लॉन्च हुई है तो हम आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स और स्कूटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कंपनियों ने जून और जुलाई के महीने में लॉन्च किया है. ये बाइक आपके बजट को भी नहीं बढ़ने देंगी और मात्र डेढ़ लाख रुपये के बजट में नई बाइक घर ले आएंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बहन को स्कूटी गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आप इन स्कूटी को तुरंत बिक करा दीजिए और रक्षा बंधन के मौके पर बहन को गिफ्ट करिए.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में भी नहीं पहुंची 14वीं किस्त, यहां होगा समाधान

1. TVS Raider 125

टीवीएस ने 11 अगस्त को रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडीशन बाइक लॉन्च की है. जिसकी एक्सशोरूम कीमत 98,919 रुपये है. इस बाइक को आप मात्र 5000 रुपये डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं. स्पोर्ट्स लुक देने वाली इस बाइक में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिए हैं. इस बाइक में 124.8 सीसी क्षमता का इंजन दिया है जो 11.38 पीएस पॉवर के साथ काम करता है. 123 किग्रा वजन की इस बाइक में आपको ट्यूबलैस टायर मिलेंगे.

2. Honda SP160

होंडा ने 8 अगस्त को ही होंडा एसपी160 बाइक लॉन्च की है. जिसे आप मात्र 3970 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.18-1.22 लाख रुपये है. इस बाइक में कंपनी ने 162.71 सीसी की इंजन दिया है. पावर की बात करें तो इस बाइक की पावर 13.46 पीएस है. 141 किग्रा वजन वाली इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ कंपनी ने ट्यूबलैस टायर दिए हैं. ये बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है.

3. हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी (Hero Xtreme 200S 4V)

सबसे पहले बात करते हैं हीरो की एक्सट्रीम 200एस 4वी बाइक की. कंपनी ने इस बाइक को 18 जुलाई को लॉन्च किया है. इस बाइक के इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 199.6 cc का इंजन दिया गया है. इसमें आपको 18.8 bhp क्षमता वाला ब्रेक हॉर्स पावर मिलता है. स्पोर्टी लुक देने वाली इस बाइक का वजन 158 kg है. जो 32.5 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. जिसे एक बार फुल कराने पर 300-400 किलोमीटर चलने की गारंटी है. हालांकि ये सड़क की और स्पीड पर निर्भर करता है. कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक सेगमेंट स्टेंडर्ड में लॉन्च किया है.  हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी स्टेंडर्ड की एक्स शोरूम कीमत ₹1,43,121 है.

4. हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V)

इस बाइक के अलावा कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी भी लॉन्च की है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹1,28,470 है. इस बाइक को कंपनी ने तीन सेगमेंट में लॉन्च किया है. स्टेंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो. स्टेंडर्ड की एक्स शोरूम कीमत ₹1,28,470, कनेक्टेड की ₹1,33,970 और प्रो की कीमत ₹1,37,670 रखी गई है. इस बाइक की इंजन क्षमता 163.2 cc है जो 16.6 bhp ब्रेक हॉर्स पावर पैदा करता है. इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

5. हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी (Hero Xpulse 200T 4V)

हीरो ने हाल ही में हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी  नाम की भी एक बाइक लॉन्च की है. जो 1,37,729 रुपये (एक्स शोरूम) के बजट में है. इस बाइक में 199.6 cc का इंजन दिया गया है. जबकि 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. ये बाइक का वजन 153 किलोग्राम है. इस बाइक को भी कंपनी ने एक ही सेगमेंट में लॉन्च किया है.

6. Ather 450X Gen 3

अगर आप रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बन को स्कूटी गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए एथेर कंपनी की Ather 450X Gen 3 एक अच्छा विकल्प हो सकती है. क्योंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटी है और इसमें पेट्रोल डलवाने का भी खर्चा नहीं है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को दो सेगमेंट में लॉन्च किया है. 1,44,852 और 1,65,366 रुपये रखी गई है. इस स्कूटी में 3300 W की बैट्री लगी हुई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 146 Km तक चलती है. हालांकि, इसे चार्ज करने में 15 घंटे का वक्त लगता है.

7. BGauss C12i

इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली कंपनी गौस ने हाल ही में बीगौस C12i नाम से एक स्कूटी लॉन्च की है. कंपनी ने इस स्कूटी को ₹1,26,153 की कीमत में लॉन्च किया है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटी 135 किलोमीटर तक चलती. जबकि इसे चार्ज करने में मात्र 6 से 7 घंटे तक का समय लगता है. इसमें कंपनी ने 1500 वॉट क्षमता की बैट्री दी है. जो 62 किलोमीटर की टॉप स्पीड देती है.

ये भी पढ़ें: EV Insurance: इलेक्ट्रिक कार लेने का है प्लान तो इंश्‍योरेंस से जुड़ी बातें हैं अहम, बड़े काम की है ये जानकारी