logo-image

Bajaj Pulsar N150: बजाज पल्सर नए लुक में सामने आई, जानें किन बाइकों से है मुकाबला

कंपनी ने अपने पल्सर N150 मॉडल को लॉन्च किया है. इसे पल्सर P150 से काफी मिलता जुलता कहा जा सकता है. लेटेस्ट पल्सर N150 में आपको कई तरह के खास फीचर्स मिल सकेंगे.

Updated on: 26 Sep 2023, 05:20 PM

नई दिल्ली:

बजाज पल्सर की दीवानगी अभी भी कायम है. दो दशक पुरानी इस बाइक का नया वर्जन सामने आया है. यह बाइक एक समय में युवाओं की धड़कन हुआ करती थी. बजाज ने पल्सर N150 को बाजार में उतार बाइक की दुनिया में नई प्रतियोगिता खड़ी कर दी है. नई बाइक का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. कंपनी ने अपनी बजाज पल्सर को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट बाइक की कीमत और खूबियों की पूरी सूची यहां पर देखें. आइए जानते हैं कि इस बाइक से आपको कितना माइलेज मिल सकता है. इसका डिजाइन कैसा होने वाला है. बजाज ऑटो धीरे-धीरे अपने पल्सर लाइन-अप में सुधार कर रहा है. कंपनी ने अपने पल्सर N150 मॉडल को लॉन्च किया है. इसे पल्सर P150 से काफी मिलता जुलता कहा जा सकता है. लेटेस्ट पल्सर N150 में आपको कई तरह के खास फीचर्स मिल सकेंगे. 

बजाज पल्सर N150 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक करीब 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि कंपनी की पुरानी पल्सर 150 भी इतना माइलेज ही देती है. इस बाइक के फीचर्स से लेकर इंजन और कीमत की पूरी डिटेल्स इस प्रकार है.  

बजाज पल्सर N150 का डिजाइन 

  • बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में किया गया है. इसका डिजाइन एन160 से मिलता जुलता है. इसमें एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप भी है. यह पल्सर की पुरानी जनरेशन में भी देखने को मिला. 
  • पल्सर की सबसे खास बात है इसका इंजन. इसमें 149.68 cc फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर-FI, एयर-कूल्ड इंजन है. ये 14.5 Ps की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
  • ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स पांच स्पीड यूनिट, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 240 mm डिस्क. पीछे 130mm ड्रम है.  इसका नेविगेशन मी​टर भी खास है. 
  • इसके टायर की बात करें तो ये काफी चौड़े हैं. इसका फ्यूल टैंक भी काफी बढ़ा है. 
  • पल्सर N150 का वजन सात किलो कम है N160 से. कम वजन होने की वजह से इसे सिटी में चलाना आसान है. इससे आपको काफी  मदद मिल सकती है. 
  • नई पल्सर N150 की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,677 रुपये ( दिल्ली) है.
  • नई बाइक में आपको कलर आप्शन भी मिलेंगे. इसमें 3 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. कलर में रेसिंग रेड, इबोनी ब्लैक और मेटेलिक पर्ल वाइट कलर को शामिल किया गया है. 

इनसे है मुकाबला 

Pulsar N150 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी से रहने वाला है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 123870 रुपये है.  इसका इंजन 159.7 cm3 है. 

Pulsar N150 का मुकाबला सुजुकी की अगली पीढ़ी की बाइक GIXXER / GIXXER SF से होगा. यह स्पोर्टी लुक में है. वहीं टेक्नोलॉजी के मामले में भी ये काफी आगे है. 

Pulsar N150 का मुकाबला हीरो की Xtreme 160R से होगा. ये भी स्पोर्टी लुक में और अच्छा माइलेज भी देती हे. इसक रफ्तार में काफी ज्याद है.