logo-image

Jharkhand Poll: पहले और दूसरे चरण के चुनावी मैदान में 405 पुरुष और 44 महिला समेत 449 प्रत्याशी

Jharkhand Poll: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं. पहला चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण में 7 दिसंबर को वोट डाले आएंगे.

Updated on: 27 Nov 2019, 09:01 AM

रांची:

Jharkhand Poll: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं. पहला चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण में 7 दिसंबर को वोट डाले आएंगे. इन दोनों चरणों के चुनाव में 405 पुरुष और 44 महिला समेत 449 प्रत्याशी मैदान में हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 189 उम्मीदवार हैं, जिसमें 174 पुरुष और 14 महिला उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 260 उम्मीदवार हैं, जिसमें 231 पुरुष और 29 महिला उम्मीदवार हैं. इस प्रकार इन दोनों चरणों के चुनाव में 405 पुरुष उम्मीदवार और 44 महिला समेत कुल 449 उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों चरणों के चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: दूसरे चरण में 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, जानिए किस सीट पर कितने उम्मीदवार

पहले चरण के चुनाव में 174 पुरुष और 15 महिला प्रत्याशी

चौरसिया ने बताया कि पहले चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. इस चरण के लिए कुल 189 प्रत्याशियों में 174 पुरुष औऱ 15 महिला प्रत्याशी हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी के 11 पुरुष और 1 महिला, बीएसपी के 11 पुरुष और 1 महिला, सीपीआई के 4 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष और 1 महिला, एआईटीसी के 3 पुरुष, आजसू पार्टी के 2 पुरुष और 1 महिला, आरजेडी के 3 पुरुष, जेवीएम के 12 पुरुष और 1 महिला, झामुमो के 4 पुरुष प्रत्याशी हैं. इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 59 पुरुष और 7 महिलाएं तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में 57 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: आचार संहिता के उल्लंघन पर 50 केस दर्ज, नगदी समेत 5.53 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त

दूसरे चरण के चुनाव में 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी

दूसरे चरण में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर (पूर्वी), जमशेदपुर (पश्चिमी), सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा, और कोलेबिरा सीट के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है. इस चरण के चुनाव में कुल 260 प्रत्याशी हैं, जिसमें 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी के 18 पुरुष व 2 महिला, बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष व 1 महिला, एआईटीसी के 5 पुरुष व 1 महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष व 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष व 4 महिला, झामुमो के 13 पुरुष व 1 महिला प्रत्याशी हैं, इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 78 पुरुष और 13 महिलाएं तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में 67 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

यह वीडियो देखेंः