logo-image
लोकसभा चुनाव

तुर्किये के आसमान में अजब सी रोशनी ने सबको चौंकाया, वीडियो में दिखी हर रंग की चमक

वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें उल्‍का पिंड और उसकी रोशनी का नजारा देख सकते हैं.

Updated on: 05 Sep 2023, 02:27 AM

नई दिल्ली:

तुर्किये (Turkey) के पूर्वी भाग में एर्जुरम शहर स्थित है. यहां के गुमुशाने प्रांत के आसमान में अद्भुत नजारा ​दिखाई दिया. यहां शनिवार रात को उल्का पिंड (Meteorite) बादलों के बीच से गुजरा. इस कारण हरे रंग की चमक वाला जगमगाता आसमान दिखाई देने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) में इसके वीडियो सामने आए. आसमान में उल्‍का पिंड की धारियां शानदार दिखाई दीं. एक यूजर नाहेल बेलघेर्ज़ द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसे शेयर किया गया. इसमें एक बच्चा गुब्बारे के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें उल्‍का पिंड और उसकी रोशनी का नजारा देख सकते हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा का कहना है कि ये उल्कापिंड हो सकता है.

 

वायुमंडल में प्रवेश करते ही जल जाते हैं उल्‍का पिंड

जब उल्कापिंड तेज़ गति से धरती की ओर बढ़ते हैं तो जैसे ही ये पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं वे जल जाते हैं. इस आग के गोले को उल्का और इस घटना को उल्‍कापात (Meteor Shower) कहा जाता है. नासा ने अभी तक किस तरह से उल्‍का पिंड इस तरह से दिखाई दिया है . इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया है.  तुर्किये की यह हवाई घटना पर्सीडे उल्कापात से कुछ सप्ताह बाद देखी गई. ये 17 जुलाई से 19 अगस्त के बीच सक्रिय थी. पेर्सेइड एक प्रकार की उल्कावर्षा होती है जो सुइफ्ट-टटल नामक केतु से है.