logo-image

'अमेरिका के ईरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार'

ईरान के संसदीय स्पीकर अली लरीजानी का कहना है कि ईरान अमेरिका के तेहरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार है।

Updated on: 02 Jun 2018, 01:40 PM

तेहरान:

ईरान के संसदीय स्पीकर अली लरीजानी का कहना है कि ईरान अमेरिका के तेहरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार है।

समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, लरीजानी ने 2015 ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के गलत कदम को लेकर जमकर लताड़ लगाई।

उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की उन 12 शर्तों की भी निंदा की, जो उन्होंने अमेरिका द्वारा अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए जाने से बचने के लिए ईरान के समक्ष रखी थीं।

लरीजानी ने कहा कि इन 12 शर्तों में से सात क्षेत्रीय मुद्दों से संबंधित है, जिससे पता चलता है कि ईरान के साथ अमेरिका की समस्या परमाणु मुद्दे से संबंधित नहीं है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय विरोध और चेतावनियों के बावजूद आठ मई को ईरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से बाहर निकलने का ऐलान किया था।

अमेरिका को छोड़कर बाकी पांच देशों ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी ने समझौते से जुड़ने रहने की प्रतिबद्धता जताई है।

और पढ़ें: UN सुरक्षा परिषद में इजरायल के बचाव में अलग-थलग पड़ा अमेरिका