logo-image

आतंकवाद मानवता के लिए खतरा, BRICS नेताओं की बैठक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से त्रिपक्षीय मुलाकात की. उसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की.

Updated on: 28 Jun 2019, 08:08 AM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से त्रिपक्षीय मुलाकात की. उसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की. उन्‍होंने ब्रिक्‍स देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों या शासनाध्‍यक्षों से भी मुलाकात की. ओसाका में शुक्रवार का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद व्‍यस्‍त रहने वाला है.

देखिए, आज प्रधानमंत्री का व्‍यस्‍त शेड्यूल

  • 5.45 बजे- जापान-अमेरिका-भारत के नेताओं की बैठक
  • 6.05 बजे-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक
  • 6.50 बजे-ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक
  • 7.25 बजे-सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक
  • 7.45 बजे-आधिकारिक स्वागत और फैमिली फोटो
  • 8.05 बजे-थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा (रिटा.) से मुलाकात
  • 8.30 बजे-कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ बैठक
  • 8.50 बजे-सेशन-1 (वर्किंग लंच)
  • 10.40 बजे-वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन शुआन से मुलाकात
  • 10.55 बजे-वर्ल्ड बैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट डेविड मालपास से मुलाकात
  • 11.05 बजे-जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बैठक
  • 11.25 बजे-सेशन-2
  • 13.00 बजे-चीन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक
  • 15.00 बजे-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात
  • 15.10 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर

LIVE UPDATES:

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ओर से ओसाका में आयोजित डिनर पार्टी में जी 20 समिट के नेता शामिल हुए.



calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने एक ग्रुप फोटो के लिए पोज दिया है. 



calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में G20Summit से इतर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की. 



calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

G20 शिखर सम्‍मेलन शुरू हो चुका है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रप सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा- हमें अपने 5G नेटवर्क को लचीला बनाना चाहिए और उसकी सुरक्षा सुनिश्‍चित करनी चाहिए. यह हमारी साझा सुरक्षा और समृद्धि के लिए आवश्यक है.  अमेरिका डेटा स्थानीयकरण और नीतियों का विरोध करता है, जो डिजिटल व्यापार को प्रतिबंधित करने और गोपनीयता और बौद्धिक संपदा सुरक्षा का उल्लंघन करने के लिए उपयोग किया गया है. 



calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में  G20Summit से इतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक की. 



calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने BRICS नेताओं की अनौपचारिक बैठक में क्‍या कहा, देखें VIDEO



calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

ओसाका में अनौपचारिक ब्रिक्स बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. यह न केवल मासूमों की जान लेता है, बल्कि आर्थिक विकास और सांप्रदायिक सद्भाव को भी प्रभावित करता है. हमें आतंकवाद और नस्लवाद के समर्थन के सभी माध्यमों को रोकना होगा.



calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात पर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा- "S-400 मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई. ईरान मुद्दे पर इस बात पर बल दिया गया कि वहां स्थिरता कैसे सुनिश्चित की जा सकती है. क्योंकि अस्थिरता हमें कई तरह से प्रभावित करती है, न केवल ऊर्जा जरूरतों के मामले में, बल्कि खाड़ी में हमारे बड़े प्रवासी भारतीयों के संदर्भ में भी. हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि खाड़ी में 8 मिलियन भारतीय रहते हैं. 



calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

जापान-भारत-अमेरिका त्रिपक्षीय बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने जानकारी देते हुए कहा, "चर्चा का मुख्य विषय इंडो-पैसिफिक था, कैसे 3 देश कनेक्टिविटी, बुनियादी ढाँचे, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस नए निर्माण पर एक साथ काम करने के संदर्भ में एक साथ काम कर सकते हैं. 



calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

जापान:  #G20Summit से इतर ओसाका में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान ब्रिक्स नेता 



calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

ब्रिक्स नेता (बाएं से दाएं) ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पीएम नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, जापान के ओसाका में G20Summit से पहले मिले.