logo-image

आतंकवाद के लिए दोषी इराकी प्रचारक मुल्ला क्रेकर गिरफ्तार

मुल्ला क्रेकर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हैं और इस पर पश्चिमी देशों पर हमले की साजिश रचने का इल्जाम है.

Updated on: 16 Jul 2019, 06:13 PM

ओस्लो:

नार्वे ने इराक-कुर्द मूल के विवादित कट्टरपंथी प्रचारक मुल्ला क्रेकर को गिरफ्तार किया है. आतंकवाद की साजिश के लिए इटली में दोषी ठहराए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. वर्ष 1991 से नार्वे में शरणार्थी के रूप में रहने वाले क्रेकर (63) पर इटली ने रावती शाक्स संगठन चलाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान की इस घोषणा से भारत को बड़ा फायदा, बालाकोट के बाद हुआ था 491 करोड़ रुपये का नुकसान

रावती शाक्स ऐसा नेटवर्क है जिसके तार कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हैं और इस पर पश्चिमी देशों पर हमले की साजिश रचने का इल्जाम है. क्रेकर का असली नाम नजामुद्दीन अहमद फराज है. उत्तरी इटली के बोलजाने में एक अदालत ने उसकी गैरमौजूदगी में सोमवार को उसे आतंकवाद की साजिश के लिए 12 साल की सजा सुनायी. पांच अन्य सह- आरोपियों को भी सजा दी गयी.