logo-image

अमेरिकी आयात शुल्क विवाद से प्रभावित होगा वैश्विक व्यापारः चीन

चीन ने व्यापार जंग को लेकर बुधवार को अमेरिका के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि अमेरिका आयात शुल्क को लेकर शुरू की गई अमेरिकी कार्रवाई से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभावित होगा।

Updated on: 18 Jul 2018, 10:12 PM

नई दिल्ली:

चीन ने व्यापार जंग को लेकर बुधवार को अमेरिका के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि अमेरिका आयात शुल्क को लेकर शुरू की गई अमेरिकी कार्रवाई से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभावित होगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेसवार्ता के दौरान यहां कहा, 'बीजिंग का मानना है कि वाशिंगटन द्वारा लगाए गए सिलसिलेवार आयात शुल्क से दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा पैदा होगा और वैश्विक स्तर पर भरोसे में कमी आएगी।'

समाचार एजेंसी 'एफे' ने उनके उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा, 'व्यापार जंग से वैश्विक व्यापार की संवृद्धि को आघात पहुंचेगा।'

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और आर्थिक सहयोग व विकास संगठन जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने कुछ सप्ताह पूर्व चेतावनी दी कि व्यापार जंग से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

आईएमएफ के आंकड़ों का जिक्र करते हुए हुआ ने कहा कि व्यापार जंग अगर जारी रही तो विश्व व्यापार में अगले पांच साल में पांच फीसदी कमी आएगी और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर क्षति पहुंचेगी।

और पढ़ेंः थाईलैंड की गुफा से बचाए गए लड़के मीडिया से हुए रूबरू, बताई अपनी दास्तां