logo-image

प्रदूषण में कमी को देखते हुए पेरिस ने हटाया यातायात प्रतिबंध

प्रशासन ने प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद सार्वजनिक परिवहन नि:शुल्क कर दिया था।

Updated on: 10 Dec 2016, 11:00 PM

पेरिस:

इले-डी-फ्रांस क्षेत्र में वायु प्रदूषण के उच्चतम स्तर के मद्देनजर यातायात पर लगी नियंत्रण सीमा को हटा दिया गया है। देश में वायु गुणवत्ता में सुधार की वजह से छह दिसंबर से यातायात को नियंत्रित किया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, "पेरिस सिटी हॉल के साथ हुए समझौते के तहत शुक्रवार आधी रात से वैकल्पिक यातायात प्रतिबंध हटा दिया है।"

हालांकि, आगामी दिनों में अनिश्चित मौसम स्थितियों की वजह से कारों के इस्तेमाल की सीमा सीमित करने का आह्वान किया गया है।

वायु प्रदूषण का स्तर उच्चतम स्तर तक पहुंचने की वजह से पेरिस और 22 पड़ोसी नगरपालिकाओं में छह दिसंबर से यातायात नियंत्रण सीमा तय की गई थी।

प्रशासन ने प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद सार्वजनिक परिवहन नि:शुल्क कर दिया था। उन्होंने वेलिब और ऑटोलिब जैसे स्वच्छ परिवहन माध्यमों के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहित किया।