logo-image

फारस की खाड़ी में जलने वाली जहाजों की पहली तस्वीर जारी, देखें Photo

ओमान की खाड़ी में गुरुवार को दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ, जिसकी वजह से आग लग गई. ईरान की समाचार एजेंसी ने जहाज में आग लगने की पहली तस्वीर जारी की है.

Updated on: 13 Jun 2019, 04:11 PM

नई दिल्ली:

ओमान की खाड़ी में गुरुवार को दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ, जिसकी वजह से आग लग गई. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने जहाज में आग लगने की पहली तस्वीर जारी की है. फारस की खाड़ी में जलने वाली जहाजों की पहली तस्वीर जारी की है.

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे जहाज के ऊपर से धुआं उठ रहा है. ये जहाज आईआर जेक सर्च या फिर रेस्क्यू शिप हो सकता है. 

तस्वीर फ्रंट अल्टेयर जैसा दिखता है जो यूएई से आ रहा था.

बता दें कि गुरुवार तड़के ओमान की खाड़ी में एक संदिग्ध हमले में दो तेल टैंकरों की चपेट में आ गए, जिससे तेल की कीमतें बढ़ गईं और मध्य पूर्व में पहले से बढ़ रहे तनाव बढ़ गए है.