logo-image

बजट सत्र 2017: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 9 मार्च तक स्थगित

संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, की कार्यवाही गुरुवार को 9 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई। इसके साथ ही बजट सत्र का पहला चरण पूरा हो गया।

Updated on: 09 Feb 2017, 06:58 PM

नई दिल्ली:

संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, की कार्यवाही गुरुवार को 9 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई। इसके साथ ही बजट सत्र का पहला चरण पूरा हो गया। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण से शुरू हुआ था।

स्वतंत्र भारत में पहली बार आम बजट में ही रेलवे बजट को समाहित कर इसे एक फरवरी को पेश किया गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा लोकसभा में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ पूरा हो गई थी जबकि राज्यसभा में यह चर्चा बुधवार को पूरी हुई।

और पढ़ें: कांग्रेस-राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी, लोकसभा में कसते रहे तंज

दोनों सदनों में आम बजट पर चर्चा चल रही है। इसी बीच पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों सदन 9 मार्च तक के लिए स्थगित हो गए।