logo-image

देश का विदेशी पूंजी भंडार 114 करोड़ डॉलर घटा, स्‍वर्ण भंडार में भी आई कमी

इस समय भारत का विदेशी पूंजी भंडार 24,393.1 अरब रुपये के बराबर है। देश का स्वर्ण भंडार घटकर 140 करोड़ डॉलर है।

Updated on: 13 Jan 2017, 09:52 PM

नई दिल्ली:

छह जनवरी को खत्म हुए इस सप्ताह में देश की विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट दर्ज की गई है। देश का विदेशी पूंजी भंडार 114 करोड़ डॉलर घटकर 359.154 अरब डॉलर हो गया है।

इस समय भारत का विदेशी पूंजी भंडार 24,393.1 अरब रुपये के बराबर है। देश का स्वर्ण भंडार भी घटकर 140 करोड़ डॉलर है जो 1,262.9 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 24 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.82 अरब डॉलर हो गया, जो 22,875.6 अरब रुपए के बराबर है।

आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ेंः दिसंबर महीने में महंगाई गिरावट आने के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 57 लाख डॉलर बढ़कर 97.7 अरब रुपए दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ेंः नोटबंदी के बाद लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट, दिसंबर में महंगाई दर घटकर 3.41 फीसदी

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 94 लाख डॉलर बढ़कर 2.308 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 156.9 अरब रुपए के बराबर है।