logo-image

ऑस्ट्रेलियन ओपन : पेस ने किया का दूसरे दौर में प्रवेश वहीं तीसरे दौर में थमा सानिया का सफर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में लिएंडर पेस ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया तो सानिया मिर्जा का सफर खत्म हो गया है

Updated on: 22 Jan 2017, 07:03 PM

नई दिल्ली:

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलियन ओपनमें रविवार को अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ जीत हासिल कर मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं शीर्ष भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का सफर महिला युगल वर्ग के तीसरे दौर में हार के साथ थम गया।

पेस और स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी हिंगिस की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की डेस्टानी आइवा और मार्क पोल्मांस की जोड़ी को 51 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।

टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के तीसरे दौर में सानिया और बारबोरा स्ट्रेकोवा की दूसरी वरीय जोड़ी को जापान की एरी होजुमी और मियु काटो की जोड़ी ने 6-3, 2-6, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

सानिया मिर्जा को भले ही टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग से हार कर बाहर होना पड़ा हो, लेकिन मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में उन्होंने अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ मिलकर शनिवार को पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की लॉरा सिगमंड और क्रोएशिया के मैट पेविक की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।