logo-image

नाइक के एनजीओ मामले की सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग पर IRF को नोटिस

विवादित मुस्लिम धर्म गुरु जाकिर नाइक के एनजीओ आईआरएफ (इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन) को बैन किए जाने के मामले में गठित किए गए न्यायिक अधिकरण ने आईआरएफ को नोटिस भेजा है

Updated on: 06 Feb 2017, 06:15 PM

नई दिल्ली:

विवादित मुस्लिम धर्म गुरु जाकिर नाइक के एनजीओ आईआरएफ (इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन) को बैन किए जाने के मामले में गठित किए गए न्यायिक अधिकरण ने आईआरएफ को नोटिस भेजा है। नोटिस में पूरे मामले की सुनवाई कैमरे के सामने होने पर आईआरएफ को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें: सहारा को झटका: सु्प्रीम कोर्ट ने 39,000 करोड़ रुपये की एंबी वैली प्रोजेक्ट को जब्त करने का दिया आदेश

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश दिया था की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से जुडे मामले की सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग हो। इस मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बंद लिफाफे में 3 एफिडेविट इस एनजीओ के खिलाफ दायर किया है।

ये भी पढ़ें: चीनी सैनिकों ने किया DF-16 मिसाइल के साथ अभ्यास, भारत, जापान और अमेरिका इसकी जद में

जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन और इसके संस्थापक जाकिर नाइक पर मुस्लिम युवकों को अपने भाषणों के जरिए जिहाद और कट्टरपंथ फैलाने के लिए उकसाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें: मान गए मुलायम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए करेंगे चुनाव प्रचार