logo-image

अपराध आधारित शो भावनात्मक रूप से प्रभावी : मोहनीश

मोहनीश का कहना है कि अपराधों पर आधारित शो की मेजबानी करना भावनाओं में बह जाने के समान है।

Updated on: 20 Dec 2016, 01:49 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता मोहनीश बहल को जल्द ही छोटे पर्दे पर टेलीविजन शो 'होशियार- सही वक्त, सही कदम' की मेजबानी करते हुए देखा जाएगा। मोहनीश का कहना है कि अपराधों पर आधारित शो की मेजबानी करना भावनाओं में बह जाने के समान है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि मोहनीश इससे पहले किसी आपराधिक शो से नहीं जुड़े हैं। इससे पहले उन्हें 'सावधान इंडिया' में देखा गया था।

इस प्रकार के शो में काम करने के बारे में मोहनीश ने आईएएनएस को बताया, "इस में आप भावनात्मक रूप से डूब जाते हैं, क्योंकि आप इसमें नकारात्मक चीजों से जुड़े होते हैं। मेरा पिछला आपराधिक शो सच्ची घटनाओं पर आधारित था।"

बॉलीवुड के 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि टेलीविजन चैनल 'एंड टीवी' पर प्रसारित होने वाला शो 'होशियार- सही वक्त, सही कदम' एकदम अलग है।

मोहनीश ने कहा कि इस शो में ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जाएगा, जिनमें लोगों की सतर्कता से अपराध टले हैं। इस कारण से यह काफी सकारात्मक शो भी है।

अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस शो का विचार काफी अच्छा लगा था और इसलिए उन्होंने इसकी मेजबानी के लिए हामी भरी।