logo-image

पाकिस्तानी सेना ने गलती से बॉर्डर करने वाले भारतीय नागरिक जावेद को लौटाया

जावेद इकबाल 3 मई 2016 को अपने परिवार के साथ नौशहरा में भारत-पाक सीमा पर मौजूद दरगाह पर गया था। वहां से जावेद इकबाल गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया।

Updated on: 13 Jan 2017, 11:09 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सेना ने गलती से सीमा पार गए भारतीय नागरिक जावेद इकबाल को भारतीय सेना को लौटा दिया है। पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ के चकन-दा-बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर जावेद को भारतीय सेना को सौंपा।

जावेद इकबाल रजौरी जिले के बगला गांव के निवासी आलमदीन के बेटे हैं ओर पिछले साल तीन मई को गलती से नियंत्रण रेखा के उस पार चले गए थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इकबाल की वापसी भारतीय सेना की ओर से इस मामले को लगातार उठाने के चलते संभव हुई।

बता दें कि 3 मई 2016 को जावेद इकबाल राजौरी अपने परिवार के सदस्यों के साथ नौशहरा में भारत-पाक सीमा पर मौजूद दरगाह पर गया था। वहां से जावेद इकबाल गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया जहां पाक सेना ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद जावेद के परिवार के सदस्यों ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने जवान के शव को किया क्षत-विक्षत, पिता ने कहा- पाकिस्तान से बदला ले भारत