logo-image

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, बदमाश के साथ एक सिपाही भी घायल

घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Updated on: 01 Dec 2018, 12:30 PM

गाजियाबाद:

घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों की पहचान मथुरा के संजू और बागपत के रशीद के रूप में हुई है। उन पर आरोप है कि वह ट्रेन में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में संजू नाम के बदमाश को गोली लगी है. साथ ही पुलिस का 1 जवान भी घायल हुआ है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो कंट्री मेड पिस्तौल, एक लूटा हुआ मोबाइल और सोने की चैन के अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाली पुलिस को सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास माल गोदाम के पास एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने वहां से भागना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस द्वारा इनका पीछा किया गया तो इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया. इस दौरान एक सिपाही अरविंद को भी गोली लगी है. उधर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है. दोनों को ही पुलिस द्वारा धर दबोचा गया.