logo-image

Petrol Diesel Price Today: महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े, जानें अपने शहर के रेट 

Petrol Diesel Price Today: चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं

Updated on: 28 Sep 2023, 09:04 AM

नई दिल्ली. :

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए गए है. आज कई शहरों में इनके दामों में बढ़ोतरी हुई. वहीं कुछ शहरों  में कीमतें कम हो गईं. अगर आप अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाने जा रहे हैं तो आपको पेट्रोल और डीजल का नया रेट जान लेना चाहिए. गौरतलब है कि बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. लोगों को लगा था कि कहीं पेट्रोल-डीजल के रेट तो नहीं बढ़ गए हैं. हालांकि देश में इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. देश के चार महानगरों और अन्य नगरों में तेल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिका. पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 94.24 रुपये बनी हुई है. कोलकाता की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का है. वहीं डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है. 

आज कहां कितनी है कीमत

  • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.92 रुपये है. वहीं डीजल 90.08 रुपये हो चुका है. 
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. 
  • हैदराबाद: पेट्रोल के दाम 109.66 रुपये हैं. वहीं डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा. 
  • चंडीगढ़: पेट्रोल के दाम 96.20 रुपये हैं. वहीं डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है. 
  • बेंगलुरु: बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये तक हैं. वहीं डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है. 
  • लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.68 रुपये है. वहीं डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर तक है. 
  • पटना में पेट्रोल के दाम 107.59 रुपये तक है. डीजल के दाम 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है. 
  • जयपुर में पेट्रोल 108.16 रुपये और डीजल 93.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.