logo-image

आधार कार्ड में किसी भी बदलाव के लिए नए नियम हुए जारी, ये तरीका होगा अब अपनाना

आधार कार्ड को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार अपडेशन के नियम में कुछ बदलाव कर दिए हैं.

Updated on: 06 Sep 2019, 09:47 PM

नई दिल्ली:

आधार कार्ड को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार अपडेशन के नियम में कुछ बदलाव कर दिए हैं. अगर आपको आधार कार्ड में कोई जानकारी जैसे कि पता बदलवाना हो, नाम बदलवाना हो, मोबाइल नंबर बदलवाना हो तो आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. आप इन सेंटर्स पर नया आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं.

लोगों की आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं. ये सेवाएं आपको पोस्ट ऑफिसों, यूआईडीएआई बैंकों, सरकारी कार्यालयों में मिलेगा. दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, चंडीगढ़ और विजयवाड़ा में आधार सेवा केंद्र शुरू किए गए है.

इसे भी पढ़ें:AAP को छोड़ अलका लांबा ने की घर वापसी, कांग्रेस का थामा फिर से दामन

इसके अलावा चेन्नई, पटना, भोपाल, और गुवाहाटी में आधार सेवा केंद्र इस महीने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही यूआईडीएआई देश भर के 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की योजना बना रहा है.

हालांकि आधार सेवा केंद्र की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाते हैं तो हाथों-हाथ आपको आधार मिल जाएगा.

आधार कार्ड में किसी भी तरह के बदलवा या फिर नए आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीआईए के वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा. अब इसमें 'My Aadhaar' पर जाकर क्लिक करें. फिर आपको इसमें अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर जाएं. फिर अपना शहर चुने. फिर 'प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करें.

और पढ़ें:भारतीय वायुसेना की ताकत होगी दोगुनी, खरीदेगी 83 तेजस, HAL को मिला 45000 करोड़ का ऑर्डर

फिर एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको तीन ऑप्शन नया आधार कार्ड, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट मिलता है. अब इसमें से एक ऑप्शन चुन ले. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करिए. जिसके बाद आपका एप्लीकेशन वेरीफाई हो जाएगी. 

फिर वहां एक फॉर्म आएगा जिसमें अपनी डिटेल भर दे. डिटेल भरने के बाद आपको बुकिंग अपॉइंटमेंट के लिए अपना वक्त चुन ले और उसे सबमिट कर दे.