logo-image

IRCTC: ओमकारेश्वर और उज्जैन दर्शनों का शानदार मौका, IRCTC ने किया किफायती टूर पैकेज लॅान्च

IRCTC Tour Package: यदि आप भी धार्मिक प्रवृति के हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी बहुत सस्ते में ओमकारेश्वर और उज्जैन जैसे सिद्ध पीठ धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का स्पेशल पैकेज लेकर आया है.

Updated on: 25 Nov 2023, 09:43 AM

highlights

  • महेश्वर, ओमकारेश्वर और उज्जैन आदि प्रशिद्ध धार्मिक स्थलों को होंगे दर्शन
  • पैकेज में खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी व्यवस्थाएं शामिल
  • 6 दिसंबर से हो रही है शानदार पैकेज की शुरूआत, जल्दी करें अपनी सीट बुक

नई दिल्ली :

IRCTC Tour Package: यदि आप भी धार्मिक प्रवृति के हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी बहुत सस्ते में ओमकारेश्वर और उज्जैन जैसे सिद्ध पीठ धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको मध्य प्रदेश में महेश्वर, ओमकारेश्वर और उज्जैन को नजदीक से जानने के न सिर्फ मौका मिलेगा. बल्कि सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने ये टूर पैकेज खासकर हैदराबाद के श्रद्धालुओं के लिए लॅान्च किया है. यह पूरी यात्रा आपकी इंश्योर्ड रहेगी. साथ ही अन्य यात्राओं की तरह खाने-पीने से लेकर ठहरने का पूरा बंदोबस्त आईआरसीटीसी ने किया है.... 

यह भी पढ़ें : Bank Holidays: दिसंबर में पूरे 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर करें काम की प्लानिंग

पैकेज में क्या-क्या मिलेंगी सुविधा
आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह पूरा फ्लाइट टूर पैकेज है. पैकेज की अवधि की बात करें तो आईआरसीटीसी ने इसे 4 रात और 5 दिनों के लिए डिजाइन किया है.  यही नहीं पैकेज का नाम भी  MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN रखा है. ताकि नाम से ही सब क्लियर हो जाए. स टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपकी खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. पैकेज के कोड  SHA15 निर्धारित किया गया है. अपनी सीट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है... 

यह भी पढ़ें : फिजिकल सिम कार्ड का जमाना हुआ पुराना, अब मार्केट में आया E-sim

इतना आएगा खर्च
अब बात आती है खर्च की तो यदि आप सिंगल यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 29,400 खर्च करना होगा. वहीं यदि आपका प्लान दो लोगों के साथ है तो यह खर्च घटकर प्रति व्यक्ति 23600 रुपए रह जाएगा. वहीं यदि तीन लोगों के साथ दर्शनों की योजना है तो प्रति व्यक्ति 22,700 रुपये खर्च करने होंगे.   बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं  निकटवर्ती आईआरसीटीसी कार्यालय पर भी जा सकते हैं...टूर की शुरूआत चुंकी 6 दिसंबर से हो रही है तो अपनी सीट बुकिंक के लिए जल्दी ही आपको आईआरसीटीसी की गाइ़डलाइन फॅालो करते हुए बुकिंग करनी होगी...