logo-image

EPFO: इन कर्मचारियों की हुई चांदी, सरकार EPFO अकाउंट में ट्रांसफर करेगी 72000 करोड़ रुपए

Employees Provident Fund: अगर आप भी सरकारी या गैर सरकारी संगठित क्षेत्र (organized sector) में काम करते हैं ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर ले आएगी.

Updated on: 11 Jun 2022, 03:23 PM

नई दिल्ली :

Employees Provident Fund: अगर आप भी सरकारी या गैर सरकारी संगठित क्षेत्र (organized sector) में काम करते हैं ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर ले आएगी. क्योंकि सरकार बहुत जल्द देश के करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के खाते में 72000 करोड़ रुपए डालने वाली है. आपको बता दें कि केन्द्र की मोदी सरकार जल्द ही (EPFO) अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holder) के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज दर ट्रांसफर करने वाली है. यह ब्याज दर 8.1 प्रतिशत के हिसाब से होगा. जानकारी के मुताबिक सरकार ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. बस अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holder) के खाते में अमाउंट ट्रांसफर करना बाकी है.  बताया जा रहा है कि सरकार 16 जून तक ये ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर देगी.

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब इन कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, सरकार सैलरी अलावा देगी 30,000 रुपए

ऐसे चैक करें अपना स्टेटस 
आप अपना स्टेटस चेक करने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर विजिट करें. यहां आप अपने  ई-पासबुक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपका passbook.epfindia.gov.in पर आपको आपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें. इसे दर्ज करते ही आपके पीएफ खाते से जुड़े सभी डिटेल्स दिखने लगेगा. यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी जिसे सेलेक्ट करें. यहां आपको  EPassbook पर अपने पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा.

पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ा था. लेकिन, इस साल सरकार जल्द दी लोगों के खाते पैसे ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको 16 जून तक ब्याज मिलेगा. यह ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है. क्योंकि इससे पहले ब्याज दर हमेशा ज्यादा ही रही है. इसलिए संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बार ब्याज के पैसे का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.