logo-image

DDA Housing Scheme: दिवाली से पहले मिलेगा दिल्ली वालों को गिफ्ट, घर का सपना होगा पूरा

DDA Housing Scheme: बहुत जल्द दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना पूरा होने वाला है. क्योंकि डीडीए दिवाली से पहले पूरे 4000 फ्लैट्स की शानदार लोकेशन पर बिक्री करने वाला है. जिनकी कीमतें भी किफायती रखी गई हैं.

Updated on: 20 Sep 2023, 11:36 AM

highlights

  • लगभग 4000 फ्लैट्स बेचने के लिए स्कीम जारी करेगा डीडीए
  • 1 बीएचके से लेकर थ्री बीएचके तक फ्लैटों को किया  गया शामिल
  • डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत दिल्ली के बेस्ट लोकेशन पर मिलेंगे घर

नई दिल्ली :

DDA Housing Scheme 2023: हर किसी का सपना होता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उसका एक घर हो. लेकिन दिल्ली में घर लेना हर व्यक्ति के बजट से बाहर है. यदि आप भी दिल्ली में घर लेने का सपना देखते हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. क्योंकि बहुत जल्द दिल्ली विकास प्राधिकरण हाउसिंग स्कीम के तहत 4000 फ्लैट्स की बिक्री करने वाला है. जिसके आपको दिल्ली की शानदार लोकेशन पर अपने बजट में घर मिल जाएगा. स्कीम की लॅान्चिंग दिवाली से पहले करने की तैयारी डीडीए कर रहा है. यही नहीं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही जरूरतमंदों को ये घर मुहैया कराए जाएंगे... 

यह भी पढ़ें : Passport: वेस्ट यूपी के लोगों को नहीं करना होगा इंतजार, तत्काल मिलेगा पासपोर्ट, नियमों में हुआ बदलाव

बेस्ट लोकेशन पर मिलेगा सपनों का घर
जानकारी के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली की बेस्ट लोकेशन पर लोगों को घर देने का प्लान किया है. जिसमें लोकनायक पुरम, द्वारका के सेक्टर 19बी में पेंटहाउस आदि लोकेशन को रखा गया है. इन फ्लैट्स में  एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए जा रहे हैं. यही नहीं डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2023 में कई लोगों को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2023 में 3000 प्रीमियम प्रॉपर्टीज हो सकती हैं. जिन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही लोगों को दिया जाएगा. वर्ग गज के हिसाब से प्लैट्स की कीमतें भी निर्धारित की गई हैं. हालांकि अभी कीमतों की घोषणा डीडीए ने नहीं की है.. 

नई प्रक्रिया के तहत मिलेगा घर 
आपको बता दें कि इस बार डीडीए फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया को बदलने जा रहा है. अभी तक हाउसिंग स्कीम के तहत लॉटरी के जरिए खरीदारों को घर देता है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार लॉटरी निकालने और फ्लैट आवंटित करने में अमूमन डीडीए को 3-4 महीने का समय लगने के चलते. व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आ सकता है. क्योंकि डीडीए चाहता है कि पुराने बचे 40 फ्लैट्स को भी इसी स्कीम में निकाला जाए. इसके  लिए अभी योजना बनाई जा रही है. आलाधिकारियों का मानना है कि बहुत जल्द हाउसिंग स्कीम 2023 की लॅान्चिंग होने वाली है...