logo-image

31 दिसंबर तक पूरे कर लें ये पांच काम, वरना होगा भारी नुकसान

Money Deadlines in December 2023: दिसंबर माह शुरू हुए 11 दिन बीत चुके हैं. यानि कई फाइनेंशियल काम को निपटाने के लिए आपके पास सिर्फ 20 दिन शेष बचे हैं.

Updated on: 11 Dec 2023, 11:50 AM

highlights

  • रुपए-पैसे से जुड़े कई काम की अंतिम तारीख है 31 दिसंबर
  • आरबीआई ने जनवरी 2023 में चरणबद्ध तरीके से तय की लास्ट डेट
  • म्यूचुअल फंड, डीमैट खाताधारकों को नॅामिनेशन प्रक्रिया करनी होगी पूरी

दिल्ली :

Money Deadlines in December 2023: दिसंबर  माह शुरू हुए 11 दिन बीत चुके हैं. यानि कई फाइनेंशियल काम को निपटाने के लिए आपके पास सिर्फ 20 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में यदि आप प्राथमिकताओं पर इन कामों को नहीं निपटाते हैं तो आपको रूपए-पैसे संबंधी लॅास हो सकता है.  आपको बता दें  कि लॅाकर एग्रीमेंट सहित कई ऐसे काम हैं. जिनकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई है.  यही नहीं फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख भी 31 दिसंबर ही है. इसलिए बिना समय गवाएं आप अपने जरूरी काम निपटा लें, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं... 

यह भी पढ़ें : Post Office की ये स्कीम कर देगी मालामाल, कम टाइम में पैसा होगा दोगुना

लॅाकर एग्रीमेंट व आधार अपेडट 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी 2023 में चरणबद्ध तरीके से लॉकर एग्रीमेंट कराने के लिए 31 दिंसबर 2023 की तारीख निर्धारित की है.  ऐसे में नए लॉकर एग्रीमेंट साइन करने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 को खत्म हो रही है.  यदि आप लॅाकर एग्रीमेंट कराना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ 20 दिन का टाइम  शेष है. इसके अलावा फ्री आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख भी 31 दिसंबर है. अगर आपके आधार को बनवाए 10 वर्ष या उससे अधिक का वक्त हो गया है तो आप एड्रेस से लेकर, बायोमेट्रिक तक किसी भी जानकारी को आप फ्री में 14 दिसंबर तक ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. यानि सिर्फ 2 दिन आपके पास आधार अपडेट कराने के लिए शेष हैं. 

फ्रीज कर दिया जाएगा पोर्टफोलियो
आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड, डीमैट खाताधारकों के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तारीख भी 31 दिसंबर ही है. ऐसा न करने की स्थिति में आपके पोर्टफोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माने के साथ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. यदि आपने अभी तक भी जुर्माने के साथ आईटीआर फाइल नहीं किया है तो तुरंत कर लें. अन्यथा इसके बाद आपको इनकम टैक्स विभाग के चक्कर ही काटने पड़ेंगे. 

एसबीआई की अमृत कलश स्कीम
यदि आप एसबीआई की अमृत कलश यात्रा में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 20 दिन शेष हैं.  क्योंकि 31 दिसंबर अमृत कलश स्कीम में निवेश की अंतिम तारीख है. आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत 400 दिन की एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा IDBI की 375 से 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ‘अमृत महोत्सव एफडी’ में भी आप 31 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत सामान्य लोगों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.