logo-image

तारीख देखकर ही घर से बाहर निकलें, नवंबर में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक

Bank Holiday List: त्योहारी सीजन का आशय इस बात से है कि आने वाले दिनों में त्योहारों के हिसाब से सरकारी छुट्टियों की झड़ी लगी रहेगी. अक्टूबर महीने के केवल तीन दिन शेष हैं.  ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम शेष है तो यह खबर आपके लिए है.

Updated on: 29 Oct 2023, 12:46 PM

New Delhi:

Bank Holiday List: दशहरा जा चुका है और अब लोगों को दिवाली का इंतजार है. कुछ नौकरीपेशा लोगों को दिवाली पर कंपनी की तरफ से मिलने वाले बोनस की इंतजार है तो कुछ को नए काम की शुरुआत के लिए बैंक से पैसे निकालने का. इस बीच कुछ लोगों ने लोन लेने के लिए भी बैंक में फाइलें जमा की हुई हैं, जो अंडर प्रोसेस हैं. लेकिन ऐसे लोगों को बैंक संबंधी कामों के पूर्ण होने में थोड़ा समय लग सकता है. क्योंकि देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दशहरा के बाद अब दिवाली, गोवर्धन और भाईदूज जैसे त्योहारों को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू हो चुकी है. 

यह खबर भी पढ़ें- Mann Ki Baat: PM मोदी का 'मन की बात' का 106वां एपिसोड, इस टॉपिक से शुरू की बात

त्योहारों के हिसाब से सरकारी छुट्टियों की झड़ी लगी रहेगी

यहां त्योहारी सीजन का आशय इस बात से है कि आने वाले दिनों में त्योहारों के हिसाब से सरकारी छुट्टियों की झड़ी लगी रहेगी. अक्टूबर महीने के केवल तीन दिन शेष हैं.  ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम शेष है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई की तरफ जारी हॉलिडे कलेंडर के अनुसार इस माह दुर्गा पूजा और दशहरा समेत अन्य त्योहारों के चलते बैंक कई दिन बंद रहेंगे. वैसे तो बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करती है. क्योंकि भारत विविधताओं से भरा देश है. यहां हर क्षेत्रवाइज हर राज्यों की अपनी अलग भाषा है और हर राज्यों की अपनी अलग परंपराएं और अपने त्योहार.  देश के अलग-अलग राज्यों में रीजनल त्योहारों के हिसाब से राज्य सरकार छुट्टियां घोषित करती है. हालांकि बैंक बंद होने से आप ट्रांजेक्शन संबंधी काम आप ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. 

यह खबर भी पढें- बच्चों के फ्यूचर की चिंता छोड़ा, सरकार की यह स्कीम संवार देगी बेटियों का भविष्य...मिलेगी इतना धन कि...

  • 31 अक्टूबर - सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन

नवंबर माह में 11 नवंबर से 16 नंबर तकर लगातार छुट्टियां रहेंगी-

  • 11 को शनिवार 
  • 12 को रविवार और कालीपूजा
  • 13 एवं 14 नवंबर को कालीपूजा
  • 15 नवंबर को भैया दूज
  • बिरसा मुंडा जयंती की छुट्टी
  • 17 नवंबर को कार्यालय खुलेंगे
  • 19 और 20 नवंबर को आस्था के महापर्व छठ को लेकर पुनः छुट्टी रहेगी
  • 19 को रविवार है
  • 25 से 27 नवंबर तक शनिवार और रविवार