logo-image

Bank Holiday List: अक्टूबर के 10 दिन शेष और 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday List: बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करती है. देश के अलग-अलग राज्यों में रीजनल त्योहारों के हिसाब से राज्य सरकार छुट्टियां घोषित करती है

Updated on: 19 Oct 2023, 11:06 AM

New Delhi:

Bank Holiday List: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है. दशहरा, दिवाली, गोवर्धन और भाईदूज जैसे त्योहारों को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू हो चुकी है.  कहने का मतलब यह है कि आने वाले दिनों में सरकारी छुट्टियों की झड़ी लगी रहेगी. इस अक्टूबर महीने के केवल 10 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम शेष है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अक्टूबर के शेष बचे हुए 10 दिनों में आठ दिन बैंक बंद रहेंगे. देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई की तरफ जारी हॉलिडे कलेंडर के अनुसार इस माह दुर्गा पूजा और दशहरा समेत अन्य त्योहारों के चलते बैंक कई दिन बंद रहेंगे.

यह खबर भी पढें- Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में लगेगा कितना किराया? जानें सबकुछ

दरअसल, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करती है. देश के अलग-अलग राज्यों में रीजनल त्योहारों के हिसाब से राज्य सरकार छुट्टियां घोषित करती है. हालांकि बैंक बंद होने से आप ट्रांजेक्शन संबंधी काम आप ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Updater Today: दिल्ली-NCR में ठंड ने दी दस्तक! अभी और गिरेगा तापमान

21 से 31 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी-

  • 21 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)
  • 23 अक्टूबर - महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजय दशमी
  • 24 अक्टूबर - दशहरा यानी विजयादशमी, दुर्गा पूजा
  • 25 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (दसैन)
  • 26 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (दसैन)
  • 27 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (दसैन)
  • 28 अक्टूबर - लक्ष्मी पूजा
  • 29 अक्टूबर - सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अक्टूबर - सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन

नवंबर माह में 11 नवंबर से 16 नंबर तकर लगातार छुट्टियां रहेंगी. 

  • 11 को शनिवार 
  • 12 को रविवार और कालीपूजा
  • 13 एवं 14 नवंबर को कालीपूजा
  • 15 नवंबर को भैया दूज
  • बिरसा मुंडा जयंती की छुट्टी
  • 17 नवंबर को कार्यालय खुलेंगे
  • 19 और 20 नवंबर को आस्था के महापर्व छठ को लेकर पुनः छुट्टी रहेगी
  • 19 को रविवार है
  • 25 से 27 नवंबर तक शनिवार और रविवार