logo-image

सितंबर में बैंक रहेंगे 10 दिन बंद, परेशानी से बचने के लिए पहले ही निपटा लें काम

बैंक से जुड़े काम किसी को कभी भी पड़ सकते हैं. ऐसे में यह जानना बेहतर रहेगा कि आखिर सितंबर के महीने में बैंकों में किस-किस तारीफ को छुट्टी रहेगी.

Updated on: 02 Sep 2019, 09:58 AM

नई दिल्ली.:

शहरों और कस्बों में रहने वाला शायद ही ऐसा कोई शख्स हो, जिसका बैंक से साबका नहीं पड़ता हो. ऐसे में उन्हें तब बहुत कोफ्त होती है, जब वह किसी जरूरी काम के लिए बैंक पहुंचते हैं और उन्हें वहां शटर गिरा मिलता है. जाहिर है बैंक से जुड़े काम किसी को कभी भी पड़ सकते हैं. ऐसे में यह जानना बेहतर रहेगा कि आखिर सितंबर के महीने में बैंकों में किस-किस तारीफ को छुट्टी रहेगी. आपकी मदद के लिए न्यूज स्टेट सितंबर माह में बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर लेकर आया है.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: दिग्विजय सिंह के खिलाफ एक्शन लेगा बजरंग दल, कोर्ट जाकर दर्ज कराएगा मुकदमा

आरबीआई वेबसाइट पर है जानकारी
भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सितंबर महीने में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है, तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए. आइए जानते हैं सितंबर महीने में कितने दिन और कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के पक्ष में आवाज बुलंद करने का पुरस्कार मिला आरिफ मोहम्मद खान को

सितंबर में बैंकों में छुट्टियां

  • 1 सितंबरः सितंबर महीने के पहले दिन रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 सितंबरः गणेश चतुर्थी पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंकों में कमाकाज नहीं होंगे.
  • 3 सितंबरः नुआखाई और गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन की वजह से भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 सितंबरः भुवनेश्वर और रांची में मोहर्रम और कर्मा पूजा की वजह से बैंकों में काम नहीं होंगे.
  • 10 सितंबरः मोहर्रम (ताजिया)/अशूरा/पहला ओनम के मौके पर अगरतला, ऐझॉल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीगर और तिरुअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 सितंबरः अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में मोहर्रम (अशूरा)/ थिरुवोनम के अवसर पर बैंक बंद.
  • 13 सितंबरः इंद्राजात्रा/पंग-लाबसोल/श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर गंगटोक, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंकों में काम नहीं होंगे.
  • 14 सितंबरः महीने का दूसरा शनिवार है. दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
  • 21 सितंबरः श्री नारायण गुरु समाधि दिन की वजह से कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 सितंबरः बेंगलुरु और कोलकाता में महालाया अमावस्या के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. चौथा शनिवार होने से बाकी जगह भी बैंक बंद रहेंगे.

  • HIGHLIGHTS
  • सितंबर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक रहेंगे बंद.
  • अगर जरूरी है काम तो बैंक में छुट्टी का रखें खास ध्यान.
  • सितंबर में कुल 10 दिन अलग-अलग कारणों से बैंक हैं बंद.