logo-image

'21 सरफरोश..' के किरदार में ढलना चुनौतीपूर्ण था: मोहित रैना

यह कहानी 36 सिख रेजीमेंट के 21 बहादुर योद्धाओं की है, जिन्होंने 10,000 पख्तून सैनिकों से सितंबर 1897 में लोहा लिया था।

Updated on: 06 Jan 2018, 06:02 PM

नई दिल्ली:

टेलीविजन धारावाहिक '21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897' में हवलदार इशार सिंह की भूमिका निभाने के लिए मोहित रैना ने छह माह तक अपनी दाड़ी बढ़ाई। वहीं अभिनेता अपने लुक को अधिक चुनौतीपूर्ण मानते हैं।

मोहित ने कहा, 'मैं हमेशा रक्षा सेवाओं से प्रभावित रहा हूं। आर्मी स्कूल का छात्र होने के नाते मैं अनुशासित लोगों से घिरा रहता हूं। हवलदार की भूमिका निभाना सम्मान की बात है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना जीवन जीया।'

उन्होंने कहा, 'मैं इसे बहुत चुनौतीपूर्ण मानता हूं, लेकिन शोध/रचनात्मक टीम ने इस तरह का एक अद्भुत काम किया है। छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखा गया था.. उम्मीद है कि दर्शकों को पहली झलक पसंद आएगी और वे इसे स्वीकार करेंगे।'

और पढ़ें: बच्चों को फिल्मी सेट पर बड़ा होता नहीं देखना चाहता: करण

यह कहानी 36 सिख रेजीमेंट के 21 बहादुर योद्धाओं की है, जिन्होंने 10,000 पख्तून सैनिकों से सितंबर 1897 में लोहा लिया था।

इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल डिस्कवरी जीत पर होगा। यह अभिमन्यु सिंह के कॉन्टिलो पिक्च र्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित होगा।

और पढ़ें: B'day: एआर रहमान के 'दिल से' निकले गानों को आप जरूर करेंगे 'सलाम'