logo-image

अब 400 रुपए में कर सकते हैं गोवा की सैर, जानें कैसे

आईआरसीटीसी स्पेशल गोवा टूर पैकेज लाया है. जिसमें 'हॉप ऑन हॉप ऑफ गोवा बाई बस' नाम के पैकेज के साथ आप 400 रुपए में गोवा घूम सकते है.

Updated on: 21 Dec 2018, 02:05 PM

नई दिल्ली:

अगर आप दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस (christmas) और नए साल (New Year 2019) के मौके पर गोवा जाना चाहते है तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी  (IRCTC) आपको मात्र 400 रुपए में गोवा की सैर करने का मौका दे रही है. यानी कि अब गोवा की ट्रिप आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी. आईआरसीटीसी स्पेशल गोवा टूर पैकेज लाया है. जिसमें 'हॉप ऑन हॉप ऑफ गोवा बाई बस' नाम के पैकेज के साथ आप 400 रुपए में गोवा घूम सकते है. एक दिन के इस पैकेज में यात्री नॅार्थ गोवा और साउथ गोवा का विकल्प चुन सकते है.

बता दें कि नॅार्थ गोवा और साउथ गोवा के टूर का किराया 400 रुपए प्रति व्यक्ति है. वहीं दोनों जगह घूमने के लिए 600 रुपए प्रति व्यक्ति किराया है. इस पैकेज के अंदर आपको गोवा के प्रसिध्द जगह घूमाएं जाएंगे.

नॉर्थ गोवा के टूर पैकेज में साउथ सेंट्रल गोवा,डोना पाउला,गोवा साइंस म्यूजियम,मिरमार बीच,काला एकेडमी, भगवान महावीर गार्डेन, पंजिम मार्केट, कैसिनो प्वाइंट, रिव बोट क्रूज एंड ओल्ड गोवा, कैथेड्रल और सेंट कैथेड्रल चैपल घूम सकते है.

और पढ़ें: New year celebration plan: नए साल में घूमने का कर रहे है प्लान तो पढ़े ये खबर है आपके काम की

वहीं साउथ गोवा के टूर पैकेज में बागा बीच, सैलानी फोर्ट अगुडा, अंथोनी चैपल, सेंच एलेक्स चर्च, सिन्कवैरियम बीच/किला, कंडोलिम बीच,सेंट  कॉलैंगुएट बीच, अंजुना बीच, चपोरा फोर्ट और वेगाटोर बीच है भी घूमाया जाएगा.

गोवा के इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप आइआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/tourpkgs पर जा सकते हैं.

IRCTC वेबसाइट के मुताबिक इन टिकटों को आप यात्रा के चार दिन पहले बुक करा सकते हैं. यात्री का नाम, बोर्डिंग प्वाइंट आदि सभी जानकारी आप ऑनलाइन भरकर यह टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा के लिए ई-मेल कन्फर्मेशन को साथ में रखना जरूरी है.