logo-image

Telangana assembly election result 2018: AIMIM अध्यक्ष असदउद्दीन औवेसी के बारे में जानें यहां सब कुछ

13 मई 1969 को हैदराबाद में जन्मे असदुद्दीन ओवैसी 2008 से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष हैं.

Updated on: 11 Dec 2018, 04:53 AM

नई दिल्ली:

ओवैसी का जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद में हुआ था. वह हैदराबाद के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके दादा अब्दुल वाघ ओवैसी ने राजनीतिक दल मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममेन को अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रूप में 18 सितंबर 1957 में दोबारा शुरू किया. जेल से रिहा होने के बाद भी वह पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कासिम राज्वी का पद संभाला. उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन 1962 में आंध्र प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए. 1984 में पहली बार हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय संसद के लिए चुने गए और 2004 तक चुनाव जीते रहे, जब उन्होंने असदुद्दीन के पक्ष में पद छोड़ दिया. 2008 में उनका निधन हो गया. उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधान सभा के सदस्य हैं और इसमें पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. उनका सबसे छोटा भाई बुरहानुद्दीन ओवैसी इटैमाद के संपादक हैं. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से स्नातक कला में स्नातक किया. वह पेशे से एक बैरिस्टर हैं और लंदन के लिंकन इन में अध्ययन करते हैं. औवेसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुस्‍लिमीन पार्टी के सदस्‍य हैं. 1994 से 2003 के मध्‍य औवेसी दो बार आंध्रप्रदेश की राज्‍यसभा के सदस्‍य रह चुके हैं. 2004 में वे लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए.

इस कार्यकाल के दौरान वे स्‍थानीय क्षेत्र विकास और सामाजिक न्‍याय और अधिकार तथा रक्षा समितियों के सदस्‍य रहे. 2009 लोकसभा चुनाव में वे दोबारा निर्वाचित हुए और रक्षा समिति एवं आचारनीति समिति के सदस्‍य बनाए गए.


असदुद्दीन ओवैसी का राजनितिक सफ़र
13 मई 1969 को हैदराबाद में जन्मे असदुद्दीन ओवैसी 2008 से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष हैं. वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, नई दिल्ली के संस्थापक सदस्य हैं और 1971 में स्थापित एक गैरराजनीतिक संगठन दार-उस-सलाम बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. 1994 और 1999 में वो हैदराबाद की चारमीनार विधानसभा सीट से विधायक रहे और 2004, 2009 और 2015 में हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए.

असदुद्दीन ओवैसी को संसद रत्न का अवार्ड
15वीं लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी को संसद रत्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स वेबसाइट के मुताबिक 2014 में असदुद्दीन ओवैसी की कुल संपत्ति 4 करोड़ से ज्यादा थी. उन पर 1 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है. ट्विटर पर उनके 76 हजार फॉलोअर हैं. फेसबुक पर साढ़े तीन लाख फॉलोअर हैं. असदुद्दीन ओवैसी पर वर्तमान में 4 मुकदमे चल रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी को वर्ष 2005 में तेलंगाना के मेडक जिले में जिला अधिकारी को धमकी देने के आरोप में जेल भेजा गया था