logo-image

उत्तर प्रदेश : 25 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

उप्र एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में मोहसिन, आस मोहम्मद उर्फ आशु, हाशिम और नवाब शामिल हैं.

Updated on: 18 Feb 2019, 12:08 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.
उप्र एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में मोहसिन, आस मोहम्मद उर्फ आशु, हाशिम और नवाब शामिल हैं. इन लोगों को शनिवार-रविवार रात 1:30 बजे हरदोई जिले के थाना सण्डीला में लखनऊ-हरदोई रोड पर शिवम पेट्रोल पम्प के सामने, गुप्ता ढाबा से गिरफ्तार किया गया.

सिंह ने कहा कि बदमाश बरामद शराब हरदोई से होते हुए रहीमाबाद थाना मलिहाबाद में ले जाने वाले थे. जहां से उसे आसपास के कस्बों में सप्लाई किया जाता.

यह भी पढ़ें- सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा: नकली दस्तावेज के दम पर पाना चाह रहे थे आर्मी में नौकरी, 36 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पकड़े गए ये तस्कर हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश राज्य से 665 पेटी अवैध शराब तस्करी कर ला रहे थे. बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये है. बदमाशों के पास से इसके अलावा डीसीएम व स्फ्टि कार के अलावा छह मोबाइल और 2,129 रुपये मिले हैं.