logo-image

योगी सरकार ने यूपी वालों को दिया दिवाली का गिफ्ट, खुशी से उछल पड़े लोग

UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली पर प्रदेशवासियों को ऐसा तोहफा दिया है, जिसको सुनकर लोग खुशी से उछल पड़े...यूपीवासी सरकार की जिस घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो पूरी हो गई

Updated on: 08 Nov 2023, 04:00 PM

New Delhi:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है. सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए एकमुश्त समाधान योजान यानी ओटीएस की शुरुआत की है.  8 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलने वाली इस योजना को तीन खंडों में विभाजित किया गया है, जो 54 दिनों तक चलेगी. तीन खंडों में चलने वाली योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 से 15 दिसंबर तथा तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा.

ओटीएस योजना में बड़ा बदलाव

यूपी सरकार ने इस बार ओटीएस योजना में बड़ा बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं को खास सुविधाएं दी हैं. योजना को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज कर रखा गया है. मतलब, जो उपभोक्ता जल्दी आएंगे, वो ज्यादा लाभ पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा लाभ मिलेगा. उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) की तरफ से उपभोक्ताओं से योजना का तुरंत और ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई है. खास बात यह है कि उपभोक्ता ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी विभागीय बिलिंग काउंटर पर, SDO या EXEN कार्यालय पर या UPPCL की वेबसाइट पर योजना में रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ ले सकते हैं.

OTS योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों पर विशेष ध्यान

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. एके शर्मा ने लिखा कि 8 नवंबर से यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए OTS लागू हो गई है. OTS योजना के अंतर्गत सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों का विशेष ध्यान रखा है. ऐसे उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी गई है. इसके साथ ही उनको अधिकतम 12 किश्तों में अपने बकाए राशि के भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है. 

क्या है एकमुश्त योजना की खास बातें- 

  • पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत तथा 12 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी
  • 1 किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक अपने बकाए का पूर्ण भुगतान करने पर 90 प्रतिशत की छूट
  • 3 किस्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा 6 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट 
  • 1 से 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट, 3 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत तथा 6 किस्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट 
  • 16 दिसंबर के बाद पूर्ण भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट, 3 किस्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत तथा 6 किस्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट