logo-image

Noida: पुलिस और वाहन चोर गैंग के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में पुलिस और ब्रेजा कार सवार वाहन चोर गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, तो वहीं एक बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक ब्रेजा कार बरामद की है. थाना बीटा-2 क्षेत्र के परी चौक के पास एन्टी आटो थैफ्ट पुलिस द्वारा पिंक टॉयलेट के पास कासना रोड पर चेकिंग की जा रही थी, तभी अल्फा गोल चक्कर की तरफ से बिना नम्बर प्लेट की एक सफेद रंग की ब्रेजा कार आती दिखाई दी, जिसे रूकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुकी.

Updated on: 16 Dec 2022, 12:41 PM

ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में पुलिस और ब्रेजा कार सवार वाहन चोर गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, तो वहीं एक बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक ब्रेजा कार बरामद की है. थाना बीटा-2 क्षेत्र के परी चौक के पास एन्टी आटो थैफ्ट पुलिस द्वारा पिंक टॉयलेट के पास कासना रोड पर चेकिंग की जा रही थी, तभी अल्फा गोल चक्कर की तरफ से बिना नम्बर प्लेट की एक सफेद रंग की ब्रेजा कार आती दिखाई दी, जिसे रूकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुकी.

सूचना पर होण्डा चौक पर चेकिंग कर रहे बीटा-2 पुलिसकर्मियों द्वारा उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी को चूहडपुर अंडर पास की तरफ दौड़ा दिया. पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया.

अपने को घिरता देख एटीएस गोल चक्कर पर बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन की तरफ भागने लगे. बदमाशों की फायरिंग के जबाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. बदमाशों पहचान अभिजीत उर्फ लाला उर्फ साइमन्ड निवासी इटावा व संदीप नागर निवासी मैनपुरी के रूप में हुई. वहीं तीसरे बदमाश अमरदीप निवासी इटावा को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक ब्रेजा कार, तीन तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.