logo-image

NCR में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गैंग एक्टिव, पुलिस ने बढ़ाई जांच, तीन अरेस्ट

नेपाल और अन्य रास्तों से आई ड्रग्स गैंग दिल्ली-एनसीआर में छात्रों को निशाना बना रही हैं. अक्टूबर में गौतम बुद्ध नगर की स्पेशल टीम और नॉलेज पार्क पुलिस ने विदेशी नागरिकों द्वारा अवैध रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके कब्जे से एमडीएमए कैटेगरी का 65 ग्राम मेथामफेटामाइन क्रिस्टल बरामद किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपये है. पुलिस ने स्थानीय बदमाशों के साथ मिलकर रैकेट चलाने वाले कई गिरोहों को गिरफ्तार किया है. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उक्त सभी गिरोहों के विदेशों में संबंध हैं.

Updated on: 17 Dec 2022, 07:12 PM

नोएडा:

नेपाल और अन्य रास्तों से आई ड्रग्स गैंग दिल्ली-एनसीआर में छात्रों को निशाना बना रही हैं. अक्टूबर में गौतम बुद्ध नगर की स्पेशल टीम और नॉलेज पार्क पुलिस ने विदेशी नागरिकों द्वारा अवैध रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके कब्जे से एमडीएमए कैटेगरी का 65 ग्राम मेथामफेटामाइन क्रिस्टल बरामद किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपये है. पुलिस ने स्थानीय बदमाशों के साथ मिलकर रैकेट चलाने वाले कई गिरोहों को गिरफ्तार किया है. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उक्त सभी गिरोहों के विदेशों में संबंध हैं.

सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल ऑपरेशन टीम ने तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान ओलाडेले जिमोह, अजुह डेनियल नवाचीनमेरे और कॉलिंस ताबुगबो ओडिंबा के रूप में हुई. यह सभी दिल्ली-एनसीआर मे अवैध ड्रग्स की सप्लाई करते थे. यह बताया गया है कि इनमें से ज्यादातर गिरोह छात्र वीजा पर दिल्ली पहुंचे और ड्रग्स की सप्लाई करने लगे थे.

पुलिस ने कहा कि ज्यादातर नाइजीरियाई लोग छात्रों के वेश में भारत आते हैं और दिल्ली में अपना कारोबार शुरू करते हैं. इनकी मुख्य सप्लाई को विफल करने और इनके गठजोड़ को तोड़ने के लिए पुलिस सक्रियता से प्रयास कर रही है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ड्रग गिरोहों के बढ़ते कारोबार ने सिस्टम की ओर से विफलता का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में विभागों की सतर्कता के बावजूद कुछ मौजूदा खामियों से नशा गिरोहों को फायदा होता है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.